*ग्राहक को मिला 500₹ स्टेटमेंट में1000₹ हुआ आहरण।तहसीलदार को आवेदन देकर आदित्य कियोस्क सेंटर पर कार्यवाही की मांग।आर.एल.कुलदीप की रिपोर्ट:-*

0
511

*ग्राहक को मिला 500₹ स्टेटमेंट में1000₹ हुआ आहरण।तहसीलदार को आवेदन देकर आदित्य कियोस्क सेंटर पर कार्यवाही की मांग।आर.एल.कुलदीप की रिपोर्ट:-*

दुर्गूकोंदल:-बतादें कि आदित्य कियोस्क सेंटर दुर्गूकोंदल में काफी वर्षों से संचालित हो रहा है जिसमें क्षेत्र के हजारों लोग लेनदेन करते आ रहे है.।पहले भी कई सिकायते आती रही है लेकिन किसी तरह संबंधित अधिकारियों की जांच का विषय नही आया।और अब गरदा निवासी धनाजी राम तुलावी ने तहसीलदार को आवेदन देकर जांच कर उचित कार्यवाही का मांग करते हुवे संस्था संचालक का आईडी बंद कराने की मांग कर रहे उन्का कहना है कि मेरे खाता मे से मैने 500₹ आहरण किया और मुझे 500₹ही मिला जब मै बैंक से उसकी जानकारी निकाला तो 1000₹ आहरण बता रहा है तब मुझे सक हुआ कि मुझे ठगा गया है और मै तत्काल तहसीलदार दुर्गूकोंदल थाना प्रभारी दुर्गूकोंदल एवं भारतीय स्टेट बैंक को लिखित शिकायत दर्ज कराया हुं।

*कई हितग्राही हो सकते है ठगी का शिकार।*

धनाजी ने कहा की मेरे जैसे कई भाई बहन भी इसी तरह हुवे होंगे ठगी के शिकार इस पर उचित कार्यवाही होनी चाहिए।और ऐसे संस्था जहां भी हो बंद कर देना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here