जिला :—-मोहला मानपुर_अं0चौकी यातायात पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट दिशा निर्देश के अनुसार स्कूल बसों को किया चेकिंग……पढ़े पूरी खबर……राजेंद्र टेंबुकर की रिपोर्ट

0
385

जिला _मोहला _मानपुर_अं0चौकी यातायात पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट दिशा निर्देश के अनुसार स्कूल बसों को किया चेकिंग ।

आज दिनांक 09.01.2023 को पुलिस अधीक्षक श्री वाय. अक्षय कुमार के निर्देशन में एवं अति0 पुलिस अधीक्षक श्री पुपलेश पात्रे के मार्गदर्शन में परिवाहन अधिकारी श्री डी. एस. चुरेन्द्र के टीम एवं यातायात प्रभारी सउनि शेषनारायण देवांगन के टीम द्वारा प्राचार्य श्रीमती स्मृति लाल वैसलीन स्कूल गायत्री स्कूल के प्रचार के उपस्थिति में एवं गायत्री स्कूल के प्राचार्य की उपस्थिति में अंo चौकी की स्कूल बसों के कुल 7 बसों की चेकिंग किया गया जिसमें सुप्रीम कोर्ट के गाइडलाइन के अनुरूप तीन बसों परमिट सही नहीं पाए जाने पर वैधानिक कार्यवाही ऑनलाइन के माध्यम से आरटीओ अधिकारी द्वारा किया गया साथ ही स्कूल बसों के चालक एवं परिचालक को गाइडलाइन के अनुरूप वाहन चलाने हेतु समझाइश दिया गया साथ ही यातायात नियमों का हमेशा पालन करने हेतु हिदायत दिया गया तथा जिले के शेष स्कूल बसों की चेकिंग दिनांक 18 /01/ 2023 को चेकिंग किया जाना प्रस्तावित है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here