दामापुर बाजार एवं मोहगांव को ,उपतहसील बनाने जोगी कॉग्रेस मुख्यमंत्री को जल्द सौपेगी ज्ञापन*,,,,,,,,,,*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*

0
72

*दामापुर बाजार एवं मोहगांव को ,उपतहसील बनाने जोगी कॉग्रेस मुख्यमंत्री को जल्द सौपेगी ज्ञापन*,,,,,,,,,,*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*

कवर्धा ::::::::कुंडा को तहसील की घोषणा के बाद अब उपतहसील के लिये मांग तेज हो गई है कुंडा तहसील से लगा हुवा दो प्रमुख क्षेत्र दामापुर बाजार एवं मोहगांव को उपतहसील बनाने आवाज उठनी शुरू हो गई है।

अजित जोगी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अश्वनी यदु ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करके दोनों छेत्र को उपतहसील बनाने मांग रखी है।

अश्वनी यदु ने अपने विज्ञप्ति में कहा की छेत्रफल की दृष्टि कोंण से हो या जनसंख्या या दुरी की दृष्टि कोण से देखा जाये दामापुर बाजार एवं मोहगांव दोनों उपतहसील बनाने योग्य एवं जरुरी स्थान है ।

दामापुर के आस पास लगभग 40 गांव एवं मोहगांव के आस पास के 40 गांव के लोंगो को इसका सीधा लाभ होगा,।

दोनों जगह को उपतहसील का दर्जा देने से आम किसान गरीब मजदूर सभी वर्ग को इसका सीधा सीधा लाभ प्राप्त होगा,।

अश्वनी यदु ने आगे कहा की दोनों स्थान के आस पास के जनप्रतिनिधि आम जन से हस्ताक्षर कराकर मुख्यमंत्री जी के कार्यालय में मांग सौपी जायेगी एवं जल्द निर्माण हेतु निवेदन किया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here