शंकर कुडियम ने ग्राम संतोषपुर में चंद्राव्वा मातागुडी के लिए बाउंड्रीवाल और शेड निर्माण कार्य का किया भूमि पूजन ,,,, ,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,

0
68

शंकर कुडियम ने ग्राम संतोषपुर में चंद्राव्वा मातागुडी के लिए बाउंड्रीवाल और शेड निर्माण कार्य का किया भूमि पूजन ,,,,

,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,

ज़िला पंचायत बीजापुर के अध्यक्ष शंकर कुडियम शुक्रवार को जिले के अंदरूनी गाँव संतोषपुर पहुँचे और ग्रामीणों के साथ गाँव की चंद्राव्वा मातागुडी में पूजा अर्चना कर गाँव की सुख, समृद्धि और ख़ुशहाली की कामना की है। ग्रामीणों की माँग पर ज़िला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुडियम ने संतोषपुर के चंद्राव्वा मातागुडी के लिए बाउंड्रीवाल और शेड निर्माण कराने की घोषणा के बाद दोनों निर्माण कार्यों का गाँव वालों के साथ मिलकर भूमि पूजन किया। इसके पश्चात ज़िला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुडियम ने ग्रामीणों से चर्चा कर उनके समस्याओं को सुना। इस दौरान जनपद पंचायत बीजापुर के उपाध्यक्ष सोनू पोटाम, जनपद सदस्य दिलीप कोरसा, संतोषपुर गाँव के पुजारी, पेरमा और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here