*मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना के तहत बेटी की विवाह के लिए मिला सहायता राशि*-,,,
,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,
बीजापुर,,,,, छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल अर्न्तगत संचालित मुख्यमंत्री सशक्तिकरण सहायता योजना के तहत भोपालपटनम ब्लाक के मद्देड़ निवासी श्रीमती एपूरी शारदा को उनकी बेटी कुमारी शिरिशा एपूरी के विवाह हेतु 20 हजार रूपए की सहायता राशि प्रदान की गई है।
सहायता राशि पाकर श्रीमती एपूरी शारदा ने शासन-प्रशासन एवं श्रम विभाग का आभार व्यक्त किया।
श्रम विभाग श्रमिकों के हित में कार्य करता है, राज्य सरकार एवं केन्द्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का प्रचार-प्रसार एवं उनके कल्याणकारी योजनाओं से श्रमिकों को लाभान्वित कर उन्हें विकास एवं प्रगति मार्ग पर चलने में सहायता करता है। श्रमिकों के हित में रहकर उन्हें सरकार द्वारा प्राप्त अधिनियमों एवं अधिकारों के प्रति जागरूक करना जिससे श्रमिक अपने अधिकारों का लाभ प्राप्त कर उन्हें अस्तित्व में ला सकें। इसके अलावा श्रम विभाग बाल श्रम के रोकथाम, बंधक श्रमिक पुनर्वास जैसे महत्वपूर्ण कार्य में अपना योगदान दे रही है।
श्रम विभाग द्वारा श्रमिकों के कल्याण हेतु छत्तीसगढ़ शासन ने छत्तीसगढ़ असंगठित कर्मकार कल्याण मण्डल एवं छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल के अंतर्गत अनेक कल्याणकारी योजनायें संचालित किये गए हैं। जिसके अंतर्गत श्रमिकों एवं उनके परिवारों को लाभान्वित किया जा रहा है।