*4 सालों से भूमिपूजन करने का इतिहास रचने वाले विधायक पर, भाजपा जिलाध्यक्ष का तीखा हमला,,,* *स्थानीय मुद्दों को लेकर भाजपा के जिला अध्यक्ष श्रीनिवास मुदलियार ने विधायक पर लगाया आरोप ,,*,,,,,,,,, *,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,

0
132

*4 सालों से भूमिपूजन करने का इतिहास रचने वाले विधायक पर, भाजपा जिलाध्यक्ष का तीखा हमला,,,*

*स्थानीय मुद्दों को लेकर भाजपा के जिला अध्यक्ष श्रीनिवास मुदलियार ने विधायक पर लगाया आरोप ,,*,,,,,,,,,
*,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,

*भोपाल पटनम को भ्रष्टाचार की भेंट चढने नहीं देगें‌, भाजापा जिला अध्यक्ष श्रीनिवास मुदिलयार*

भोपालपटनम::::::भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष श्रीनिवास मुदलियार ने विधायक विक्रम शाह मंडावी लोकप्रियता हासिल करने जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया है।

PWD रेस्टहाउस में भाजपा के जिला अध्यक्ष ने प्रेस वार्ता कर विधायक पर आरोप लगाए है।

भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीनिवास मुदलियार ने आरोप लगाते हुए बताया कि विधायक केवल इन 4 वर्षों में भूमिपूजन करने का मात्र कार्य किया धरातल पर विकास शून्य है ।

जिला निर्माण एवं dmf मद का विधायक ने किया खुलेआम भ्रष्टाचार होगी सबकी जांच।

बीजापुर विधायक ने नगर नगर पंचायत भोपाल पटनम में 36 कार्यो का भूमिपूजन करके लोगप्रियता हासिल कर रहे है।

जिस जहग पर सीसी रोड बना हुआ है उस जहग पर डामर डालकर लोगो को रिझाने के काम कर रहे है ।

श्रीनिवास मुदलियार ने आरोप लगाया है कि डामरीकरण का जो कार्य चल रहा है वह पतली लियर डालकर लीपापोती का कार्य चल रहा है।

इसी तरह लीपा पोती कार्य कर पुरे बीजापुर जिले को विधायक भ्रस्टाचार में लिप्त रखे हुए है।

श्री निवास मुदलियार ने कहा की हर काम मे विधायक का कमीशन तय होने का आरोप लगाया है।

केंद्र सरकार की नल जल योजना पर मुदलियार ने कहा है कि तारलागुडा में नल जल योजना की स्तिथि खराब है।

हर घर मे नल कनेक्शन दिया गया है लेकिन पानी टंकी बनाकर फिल्टर पानी नही दिया जा रहा है।

श्री निवास मुदलियार ने बीजापुर विधायक पर आरोप लगाया है, जब भाजपा की सरकार थी तब तारलागुडा के ग्रामीणों को विधायक विधानसभा चुनाव के पहले झूट बोले है जब मैं विधायक बनूंगा तक डेम को रोकवा दूंगा कहकर वाही वाही लूटी है ,लेकिन ऐसा नही हुआ है।

किसानों के खेत डुबान क्षेत्र में आ रहे है उन्हें मुआवजा नही मिला है।

मुदलियार ने जिला प्रशासन से मांग की है कि डूबन क्षेत्र वालो को मुवाज दिया जाए।

इस प्रेस वार्ता में जिला अध्यक्ष श्रीनिवास मुदिलयार जिला उपाध्यक्ष मुरली चांडक जिला मंत्री राकेश केतारप प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नीलम गणपत जिला अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग मोर्चा पी, संतोष कुमार मंडल अध्यक्ष वेंकट यालम अनुसूचित जनजाति मोर्चा अध्यक्ष सुरेश यालम जी, एल, स्वामी मंडल मंत्री मंडल उपाध्यक्ष सीताराम तोडेम जिला उपाध्यक्ष युवा मोर्चा बिलाल खान युवा मोर्चा ब्लाक अध्यक्ष गिरजा शंकर तामडी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here