वन मितान कार्यक्रम के तहत छात्र छात्राओं को वन पर्यावरण एवं वानिकी गतिविधियों का जीवंत परिचय सह जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।,,,
,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,
◼️जंगल भ्रमण कराकर पेड़ – पौधे, वनस्पतियों से रूबरू कराकर वन एवं जलवायु परिवर्तन की संपूर्ण जानकारी पर सविस्तार प्रकाश डाला गया।
भोपालपट्टनम। वन मितान जागृति कार्यक्रम अंतर्गत विद्यार्थियों को वन पर्यावरण एवं वानिकी गतिविधियों का जीवंत परिचय कराया गया। विद्यार्थियों को भोपालपटनम नगर में लगे 10 हेक्टेयर में फलदार प्लान्टेशन , करकावाया नीलगिरी प्लांटेशन एवं करकावाया नरवा कार्यों का भ्रमण कराया गया। भोपालपट्टनम में उपवनमंडल अधिकारी नितिश रावटे मुख्य अतिथि पुष्पेंद्र सिंह रेंजर भोपालपट्टनम की अध्यक्षता में कार्यक्रम सम्पन हुआ। मास्टर ट्रेनर श्री नरवरिया , श्री डि.एस. राम एवं औषधि एक्सपर्ट श्री गोडबोले द्वारा विद्यार्थियों को प्रातः 9 बजे से शाम 4 बजे तक कक्षा 8 से 10 तक के छात्र छात्राओं को वन पर्यावरण एवं वानिकी गतिविधियों का जीवंत परिचय सह जागरूकता का ज्ञान कराया गया।
उक्त कार्यक्रम में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय रुद्राराम , कन्या पूर्व माध्यमिक शाला , हाइस्कूल गोलागुड़ा, पूर्व माध्यमिक शाला देपला के विद्यार्थी एवं शिक्षक-शिक्षिका शामिल रहे। विभाग के कर्मचारियों में सहायक परिक्षेत्र अधिकारी दिनेश ठाकुर , अजय कोर्राम एवम जब्बा राव तथा वन रक्षकों में निरकुरी रघुनाथ , जोगेन्दर यादव , शैलेंद्र एट्टी , अजय एट्टी आदि वन रक्षकों का सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि नीतीश रावटे मास्टर्स ट्रेनरों को एवं उपस्थित अधिकारी कर्मचारियों, छात्र/छात्राओं को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार व्यक्त कर सभा समापन की घोषणा की गई। मंच का संचालन वन परिक्षेत्र अधिकारी पुष्पेंद्र सिंह ने किया। अंत में सभी छात्र छात्राओं एवम अतिथि गणों को भोजन कराकर छात्र छात्राओं को उनके संस्थाओं में कार्यस्थल से पहुंचाया गया