*प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क विभागीय अधिकारीयों के लापरवाही की वजह से ठेकेदार ने की मनमानी कार्य अब…..।जिला बालोद से गोरेलाल सोनी की खास रिपोर्ट:-*

0
90

*प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क विभागीय अधिकारीयों के लापरवाही की वजह से ठेकेदार ने की मनमानी कार्य अब…..।जिला बालोद से गोरेलाल सोनी की खास रिपोर्ट:-*

छह माह में ही उखड़ रहा सड़क दिख रहा गिट्टी।

डौंडी:- ब्लाक के ग्रामीण इलाकों में मुरुमकृत उबड़ खाबड़ मार्गो से छुटकारा दिलाने हेतु छोटी बड़ी पहुँच मार्ग को डामरीकृत पीएम जेएसवाई के माध्यम से लाखों की लागत से स्वागतयोग्य निर्माण कराया जा रहा है। लेकिन क्या ठेकेदारों द्वारा प्रधानमंत्री सड़क निर्माण योजना को प्रधानमंत्री के मंशानुरूप बनवाया जा रहा है जिसका जवाब देते ग्रामीण जन बताते है कि उक्त सड़को को ठेकेदारों द्वारा अपनी मनमर्जी के साथ बनवाया जा रहा है। जहां न तो सड़क निर्माण में लगने वाली मटेरियल को सही रूप से डाली गई और ना ही पानी ताराई का ढंग से ख्याल रखा गया जिसके चलते यह सड़के छह महीने में ही दम तोड़ रहा। ताजा मामला मरदेल से पिच्छेटोला पक्की सड़क मार्ग निर्माण है जहाँ कार्य हुए तीन चार माह नही बीते कि सड़क धड़ाधड़ उखड़ने लगा है। वही आमाडुला से बेलोदा पहुँच मार्ग निर्माण के मध्य प्रकालकसा बोर्ड के ठीक पीछे मुख्य मार्ग के छोटा नाला पूरी तरह टूट चुका है जहाँ पर सड़क किनारे सफेद इट पत्थर को रखकर भारी अनियमितता को छुपाने के प्रयास किया जा रहा है। उक्त स्थल पर कभी भी घटना घटित हो सकती है वहीं इस क्षेत्र के तमाम प्रधानमंत्री मार्ग को नियमानुसार नही बनाया गया है। इस सबंध में ग्रामीण कहते है कि ठेकेदार अपना घटिया निर्माण कार्यकर चले जाते है और झांकने तक नही आते। यही शिकायत क्षेत्र के अनेक प्रधानमंत्री सड़क निर्माण कार्य मे देखने व सुनने को मिल रहा है।

प्रकालकसा मार्ग का पुल दीवाल पूर्व से बना था जिसे हमारे विभाग ने नही बनाया था जो बरसात में पूरी तरह डह गया जिसके लिए नया प्रस्ताव जनपद डौंडी को भेज दिया गया है। जहाँ तक मरदेल पिच्छेटोला सड़क निर्माण छह माह में उखड़ रहा है तो हमारे पास अभी आप्सन है सड़क को देखकर बनवाया जाएगा।

” सौरभ देशमुख इंजीनियर पीएमजेएसवाई “

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here