* खंड शिक्षा अधिकारी का प्रभार लेते ही , शालाओं का निरीक्षण एवं, विभागीय विभिन्न शैक्षिक कार्यों का, संकूलवार समीक्षा बैठक,* *दीपक मरकाम की रिपोर्ट*

0
128

* खंड शिक्षा अधिकारी का प्रभार लेते ही , शालाओं का निरीक्षण एवं, विभागीय विभिन्न शैक्षिक कार्यों का, संकूलवार समीक्षा बैठक,*
*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*

भोपाल पटनम:::::::आज विभागीय विभिन्न योजनाओं पर श्री.कांडिक नारायण विकास खंड शिक्षा अधिकारी भोपाल पटनम श्री मिर्जा खान बीआरसी भोपाल पटनम ,ब्लॉक के समस्त सी ए सी एजेंडा पर समीक्षा बैठक की,

खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री.कंडिक नारायण भोपाल पटनम के द्वारा शालाओं निरीक्षण दौरान बच्चों के गुणवत्ता की जानकारी लेते हुए, संयुक्त बालक आश्रम शाला एडापल्ली, पीलूर अन्नापुर वरदली संकुल के स्कूलों का गहन निरीक्षण किया

ज़िला शिक्षा अधिकारी बीजापुर श्री. बी. आर. बघेल के निर्देशन मे श्री. कांडिक नारायण खंड शिक्षा अधिकारी भोपालपटनम ने सर्व सी. ए. सी. विकास खंड भोपालपटनम को बैठक कर नियमित विधालय निरीक्षण कर शिक्षक उपस्थिति एवं छात्र उपस्थिति सुनिश्चित कर शालाओं मे अध्यापन कार्य को सुचारु संचालन के निर्देशों के साथ ही स्वयं नरोनापल्ली संकुल अन्तर्गत दूरस्थ ग्रामो के प्राथमिक शाला – रामपेटा , प्राथमिक शाला – कांद्ला एवं मेटलाचेरु का निरीक्षण किया ।

खंड शिक्षा अधिकारी को फोन कर ज्ञात किया तो पता चला कि शालाओं का नियमित निरीक्षण कर बेहत्तर शैक्षिक कार्य करने के लिए सर्व प्रथम शिक्षकों की नियमित उपस्थिति सह विधार्थियों की शत प्रतिशत उपस्थिति एवं शाला त्यागी बच्चों को शाला मे दर्ज कर हमे शिक्षा गुणवत्ता को बढ़ाने मे आसान होगा , इसलिए निर्देशानुसार योजना बद्ध ढंग से दूरस्थ ग्रामो के विद्यालयो के साथ अन्य सभी विधालयओ को टारगेट कर रहे हैं ।

ब्लॉक के सभी संकुल शैक्षिक समन्वयक भी निरंतर शालाओं के सतत् निरीक्षण कर रहे हैं , ब्लॉक स्तर के सभी अधिकारी एवं संकुल शैक्षिक समन्वयक समन्वयकों को टूर डायरी मेंटेन कर निरीक्षण प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया गया है ।

बीआरसी कार्यालय भोपालपटनम में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया उक्त बैठक में समस्त सीएसी निम्न एजेंडा के साथ उपस्थित हुऐ ।

*1. जाति प्रमाण पत्र की जानकारी।*
*2. शालाओं में MLE की प्रगति की जानकारी।*
*3. शालाओं में स्कूल रेडिनेस 90 दिवसीय कार्यक्रम की प्रगति की जानकारी।*
*4. मध्यान्ह भोजन योजनान्तर्गत सोशल ऑडिट एवं एप में इंट्री की जानकारी।*
*5. स्कूलों में एसएमसी/एसएमडीसी की प्रशिक्षण की स्थिति।*
*6. असर टूल से आंकलन की जानकारी एवं सरल कार्यक्रम की स्थिति।*
*7. नवाजतन प्रतिवेदन की स्थिति एवं शालाओं में क्रियान्वयन की स्थिति।*
*8. छात्रवृत्ति योजना की जानकारी सुधार एवं इंट्री की स्थिति।*
*9. शालाओं में FLN क्रियान्वयन की स्थिति एवं बैग लेस डे अंतर्गत व्यवसायिक शिक्षा की स्थिति।*
*10. हाई स्कूल, हायर सेकेण्डरी स्कूल में गणित एवं विज्ञान क्लब गठन तथा क्रियान्वयन की स्थिति।*
*11. उच्च प्राथमिक विद्यालय, हाई स्कूल, हायर सेकेण्डरी स्कूल में उपचारात्मक शिक्षण की स्थिति।*
*12. पढ़ई तुंहर दुआर 3.0 अंतर्गत शालाओं में विभिन्न प्रतियोगिता आयोजन की स्थिति।*
*13. सरस्वती सायकल योजना की जानकारी।*
*14. इंस्पायर अवार्ड योजना अंतर्गत जावंगा में प्रतिभागियों को उपस्थित कराने की स्थिति।*
*15. शिक्षकों द्वारा चर्चापत्र डाउनलोड की स्थिति।*
*16. शालाओं में मासिक आंकलन एवं मूल्यांकन की स्थिति।*
*17. वार्षिक कैलेंडर अनुसार शालाओं में विभिन्न गतिविधियों के आयोजन की स्थिति।*
*18. दीक्षा ऐप में निष्ठा 3.0 अंतर्गत कोर्स पूर्ण करने की स्थिति।*
*19. शालाओं में 100 दिन 100 कहानियां, LO’S, विद्यार्थी विकास सूचकांक, खिलौना निर्माण इत्यादि के क्रियान्वयन की स्थिति।*
*20. अन्य शैक्षणिक एवं प्रशासनिक निरीक्षण अवलोकन की जानकारी।*
*21. बालवाड़ी संचालन की स्थिति।*

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here