*सुरक्षाबल के जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़. मुठभेड़ में चार नक्सली हुए ढेर, घटनास्थल से हथियार भी बरामद होने की है खबर* *, दीपक मरकाम की रिपोर्ट *

0
320

*सुरक्षाबल के जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़. मुठभेड़ में चार नक्सली हुए ढेर, घटनास्थल से हथियार भी बरामद होने की है खबर*

*, दीपक मरकाम की रिपोर्ट *

बीजापुर:::::::::::थाना मिरतुर क्षेत्रान्तर्गत पोमरा के जंगलों में डीव्हीसीएम मोहन कड़ती, डीव्हीसीएम सुमित्रा, माटवाड़ा एलओएस कमाण्डर रमेश एवं 30-40 माओवादियों की उपस्थिति की सूचना पर सुरक्षा बलों की बड़ी कार्यवाही।

आज सुबह 7 से 8 बजें बीच पोमरा के जंगलों में पुलिस और माओवादियों के बीच हुये मुठभेढ़ में 04 माओवादी ढेर।

डीआरजी, एसटीएफ एवं केरिपु बल की सयुक्त कार्यवाही में मिली सफलता

सुरक्षाबल के जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़. मुठभेड़ में तीन नक्सली हुए ढेर, घटनास्थल से हथियार भी बरामद होने की है खबर।

मारे गए नक्सलियों की नहीं हुई है शिनाख्त ।

कल देर शाम एंटी नक्सल ऑपरेशन पर निकले थे जवान. आज सुबह करीब7 से 8 बजे बीच CRPF, DRG और STF के जवानों के साथ हुआ मुठभेड़ ।

मिरतुर थानाक्षेत्र के पोमरा के जंगलों में हुआ है मुठभेड़. बीजापुर SP अंजनेय वार्ष्णेय ने दी जानकारी । सर्चिंग कार्यवाही जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here