*पदोन्नति बना जी का जंजाल ,वर्षों बाद मिली पदोन्नति से शिक्षक है नाराज़ ,शिक्षकों की नाराजगी, चुनाव पर पड़ेगा प्रभाव*,,,,,,,,*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*
*पदोन्नति में हुई विसंगति को लेकर सहायक शिक्षक फेडरेशन ने कलेक्टर व जिला शिक्षा अधिकारी को सौंपा ज्ञापन*
*बीजापुर ::::::::: जिले में काउंसलिंग के माध्यम से सहायक शिक्षक (एल.बी)से प्रधान अध्यापक (प्राथमिक शाला)पद पर पदोन्नति में हुई विसंगती को दूर कर पुनः काउंसलिंग कराने छ.ग.सहायक शिक्षक फेडरेशन जिला इकाई बीजापुर ने कलेक्टर व जिला शिक्षा अधिकारी को सौंपा ज्ञापन*
*संघ के ज्ञापन के माध्यम से निम्न विसंगतियों पर ध्यान आकर्षण कराया गया,जिसमे*
1.*काउंसलिंग हेतु सभी जिलों में नियमावली जारी किया गया था लेकिन बीजापुर जिले में बिना नियमावली के काउंसलिंग किया गया*
2.*काउंसलिंग के पूर्व 01/04/2021 की स्थिति में वरिष्ठता सूची का प्रकाशन व पात्र-अपात्र सूची भी जारी नही किया गया*
3.*काउंसलिंग के बाद कई शिक्षकों की पदस्थापना अन्य शालाओ में कर दी गई है*
4.*समाचार पत्रों में 543 शिक्षकों के काउंसलिंग की खबर प्रकाशित की गई थी,जबकि 29 शिक्षको ने अपने ब्लाक में ही पदस्थापना की मांग करते हुए काउंसलिंग में भाग नही लिया ऐसे शिक्षको के आवेदन पर कोई भी सुनवाई ना करते हुए उसूर ब्लाक के अंदरूनी शालाओं में पदस्थापना दी गई है*
5.*गंभीर बीमारी से ग्रसित,पति-पत्नी प्रकरण व रिटायरमेंट में 1-2 वर्ष बचे शिक्षको पर भी कोई भी सहानुभूतिपूर्वक विचार नही किया गया*
6.*संघ की तरफ से प्रधान पाठक (प्रा.शा.)बंद शालाओं में पदस्थापना की मांग किया गया*था लेकिन बंद शालाओ में पदस्थापना नही किया गया* *जबकि प्रधान पाठक (मा.शा.),शिक्षक व भृत्यो*
*की पदस्थापना बंद शालाओ में किया गया है*
7.*जिले के कई स्कुलो को क्लब किया गया है उन स्कूलों में भी प्रधान पाठक की पदस्थापना की जाए।*
*प्रदेश सदस्य एस टी मोर्चा नंद किशोर राना ने भूपेश बघेल सरकार व क्षेत्र विधायक विक्रम शाह पर तंज कसते हुए कहा कि 32 प्रतिशत आरक्षण व स्थानीय भर्ती में स्थानीय बेरोज़गारों के साथ छलावा करते हुए शिक्षकों के पदोन्नति में भी नियमों को दरकिनार करने की वजह से शिक्षकों को मिली पदोन्नति भी जी का जंजाल बन गया है जिसका खामियाजा जिलेवासी व शिक्षार्थियों पर इसका प्रभाव पड़ेगा।*
*ज्ञापन सौपते हुए प्रमुख रूप से प्रान्त उपाध्यक्ष पुरषोंत्तम झाड़ी,जिला अध्यक्ष राजेश मिश्रा, जिला सचिव सुशील हेमला,व बीजापुर,भोपाल पटनम,भैरमगढ़ व उसूर के ब्लाक अध्यक्ष शांतिलाल वर्मा,शेखर अप्पाजी राव,कमल नारायण कुंजाम व महेश यालम उपस्थित थे*