*खोए हुए अपनी मां को पाकर उमड़ पड़ा परिजनों के आंखों में खुशी की आंसू…..पढ़े पूरी खबर …..राजेंद्र टेंबुकर की रिपोर्ट*

0
181

जिला मोहला मानपुर अंबा. चौकी मानसिक रूप से विक्षिप्त बुजुर्ग महिला को अंबागढ़ चौकी पुलिस ने उसके परिजन को सौंपा
विगत 05-06 साल से मानसिक रूप से थी बीमार
हाल ही में पुत्र के मृत्यु होने से लगी थी गंभीर सदमा, अस्थि विसर्जन करने सांकरदहरा आने के दौरान हुई थी गुम
थाना डोंगरगांव में दर्ज हुआ था गुमशुदा रिपोर्ट
खोए हुए अपनी मां को पाकर उमड़ पड़ा परिजनों के आंखों में खुशी की आंसू
परिजनों ने अंबागढ़ चौकी पुलिस का किया आभार
अंबागढ़ चौकी पुलिस की एक और सराहनीय कार्य
दिनांक 13.11.2022 संध्या 07:30 बजे थाना अंबागढ़ चौकी बाघवान डायल 112 में ड्यूटीरत जवान आरक्षक 493 दुर्वेंद्र हिरवानी चालक इंद्रजीत नंदेश्वर को सी 4 रायपुर से पॉइंट मिला की ग्राम नीचेकोहड़ा में एक वृद्ध महिला ठंड में ठिठुरते हुए बस्ती में बैठी है जो कुछ दिमागी हालत ठीक नहीं होना लग रहा है की प्राप्त सूचना को आरक्षक दुर्वेंद्र हिरवानी द्वारा थाना प्रभारी निरीक्षक कार्तिकेश्वर जांगड़े को जरिए मोबाइल फोन से अवगत कराया गया थाना प्रभारी द्वारा उक्त महिला को थाना लेकर आने निर्देश प्राप्त होने पर डायल 112 टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर उक्त महिला को सुरक्षित थाना लाकर भोजन कराकर नाम पता पूछने पर अपना नाम यशोदा, आसाराम कंवर मोहनपुर बोलकर रोने लगी, निरीक्षक कार्तिकेश्वर जांगड़े पूर्व सेवाकाल में थाना बाघनदी क्षेत्र के ग्रामों की जानकारी होने से थाना प्रभारी बागनदी से संपर्क कर आसाराम कंवर के परिजनों के बारे में पता किया तथा उन्हें थाना अंबागढ़ चौकी भेजने बताया| परिजनों के आने पर यशोदा बाई को सुपुर्दनामा में सौंपा गया| परिजनों से प्राप्त जानकारी के अनुसार यशोदा बाई विगत 05-06 सालों से मानसिक रूप से बीमार है तथा दिनांक 05.11.2022 को इनके पुत्र आसाराम कंवर का मृत्यु हो जाने से उनके मन में गहरा सदमा लगा है, उनके पुत्र के अस्थि विसर्जन के लिए दिनांक 07.11.022 को ग्राम सांकरदहरा आए हुए थे इसी दौरान वो कहीं गुम हो गई परिजनों द्वारा काफी पता तलाश किया गया पता नहीं चलने पर थाना डोंगरगांव जिला राजनांदगांव में गुम इंसान क्रमांक 71/2022 दर्ज हुआ है| परिजनों द्वारा खोई हुई अपनी मां को पाकर उनकी आंखों में खुशी की आंसू छलक उठी, परिजनों ने अंबागढ़ चौकी पुलिस परिवार का धन्यवाद ज्ञापित कर आभार जताया|

उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक कार्तिकेश्वर जांगड़े, डायल 112 टीम आरक्षक 493 दुर्वेंद्र हिरवानी चालक इंद्रजीत नंदेश्वर का सराहनीय योगदान रहा|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here