मनीष कौशिक की रिपोर्ट
जिला मोहला मानपुर चौकी:——- मानपुर *एसपी अक्षय कुमार को मिली बड़ी सफलता 4 जिले की पुलिस जिसको पकड़ने में रही नाकाम उसको पकड़ें अक्षय कुमार की टीम ने मानपुर थाना प्रभारी एवं SDOP के नेतृत्व में बैरियर तोड़कर भाग रहे दो ट्रक जिसमें मवेशी से लदा हुआ था सूचना मिलने पर S D O P एवं एसपी अक्षय कुमार की टीम के साइबर प्रभारी कमलेश बंजारे ने तुरंत टीम गठित कर मानपुर एवं कोहका के बीच घने जंगल एवं नक्सली के गढ़ होने के बावजूद आधी रात को घेराबंदी कर चलती ट्रक को अपनी जान की बाजी लगाकर ट्रक को रुकवाया गया जिसमें एक आरोपी फरार हो गया और एक पुलिस की गिरफ्त में है*