*फोटोयुक्त मतदाता सूची एवं ,बीएलओ वर्किंग कापी का ,मुद्रण कार्य हेतु निविदा आमंत्रित*,, मुर्गेश शेट्टी की रिपोर्ट*
बीजापुर::::::::: भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता 01 जनवरी 2023 हेतु बीजापुर जिले के एक विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 89 बीजापुर की फोटोयुक्त मतदाता सूची का मुद्रण कार्य एवं बीएलओ, वर्किंग कॉपी मुद्रण कार्य हेतु इच्छुक स्थानीय फर्मों से बंद लिफाफे में 07 नवम्बर 2022 दोपहर 3 बजे तक निविदा आमंत्रित की गई है। फर्मों से प्राप्त निविदा, समिति के अध्यक्ष अथवा सदस्यों द्वारा 07 नवम्बर 2022 को दोपहर 4 बजे निविदाकारों के समक्ष खोला जाएगा। निविदा की विस्तृत जानकारी, नियम एवं शर्तें जिले के वेबसाइट www.bijapur.gov.in पर अपलोड की गई है एवं जिला कार्यालय और समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत के कार्यालय के सूचना पटल में चस्पा की गई है जिसका अवलोकन किया जा सकता है।