*प्रभारी मंत्री कवासी लखमा ने ,बीजापुर दौरे पर आकर ,आवश्यकता से अधिक झूठ परोसा है , सीपीआई कमलेश झाड़ी *,,,,*भोपाल पटनम से जर खान की रिपोर्ट,,*

0
66

*प्रभारी मंत्री कवासी लखमा ने ,बीजापुर दौरे पर आकर ,आवश्यकता से अधिक झूठ परोसा है , सीपीआई कमलेश झाड़ी *,,,,,,*भोपाल पटनम से जर खान की रिपोर्ट,*

*मंत्री कवासी लखमा और कांग्रेस ने ,चुनाव में किए वादे पर कुछ भी नही कहा, आम जनता को बेवकूफ बनाने का काम किया , चार सालों में एक भी वादा नही किए पूरे ,,, सीपीआई *

*सिलगेर गोलीकांड की जॉच रिपोर्ट सार्वजनिक करें लखमा, कांग्रेस की सरकार झूठे भाषणों से ,छेत्र की आदिवासी जनता को बहलाना बंद करें _ कमलेश झाड़ी *

भोपालपट्टनम:::: विदित हो कि 31अक्टूबर 2022 को प्रभारी मंत्री कवासी लखमा बीजापुर जिले के भोपालपटनम एवं मद्देड के दौरे पर थे उस दौरान उन्होंने मद्देड क्षेत्र में एक कार्यक्रम में कई झूट परोसे, उन्होंने दमनकारी जन विरोधी सलवा जुड़ूम अंदोलन को ख़ुद के द्वारा विरोध कर आदिवासीयों का हितैसी बताया है ।

जबकि इस अंदोलन का नेतृत्व कांग्रेस नेता और भाजपा के सहयोग से चलाया गया वहीं कई नरसंहार किया गया। दूसरी तरफ़ उन्होंने चुनाव में किए गए वादो पर कुछ नही कहा , ऐसा प्रतीत हो रहा है उनके जुबान को लकवा मार गया ।

जेलों में बंद निर्दोष आदिवासीयों को रिहा करना,बेरोजगारों को रोजगार, बेरोजगारी भत्ता, शराब बंदी,कर्मचारियों की नियमितीकरण और वेतन विसंगति आदि ।

कांग्रेस की सरकार आने के बाद से साम्राज्यवादी ताकतें और पूंजीवाद को बढ़ावा मिला है भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच चुकी है बेरोजगारी भूकमारी बड़ी चुनौती बन चुकी है ।

क्षेत्र की आदिवासी जनता जल जंगल जमीन से बेदखल और पलायन होते जा रहे हैं।

इस प्रकार कवासी लखमा ने बीजापुर दौरे पर आकर सिर्फ़ और सिर्फ़ झूठ परोसा है।

झूट बोलने में इस नेता को महारत हासिल है।

इस क्षेत्र की जनता इनकी नीतियों को समझ चुकी है और इस बार आनेवाले 2023 के चुनाव में उन्हें सबक सिखाएगी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here