*चर्च में तोड़फोड़…मसीही समाज ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन…..पढ़े पूरी खबर…..राजेंद्र टेंबुकर की रिपोर्ट*

0
187

नवगठित जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी के -चिल्हाटी मुख्य मार्ग में स्थित एक चर्च में बुधवार को पहुंचे चार अज्ञात नकाबपोशों ने यहां तोड़फोड़ की। इसके बाद पास्टर के नाबालिग पुत्र की पिटाई कर दी। नकाबपोशों ने आरोप लगाए व चेतावनी भी दी। इस घटना के बाद मसीही समाज में आक्रोश है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अज्ञात आरोपियों के खिलाफ भादवि की धारा 452, 294, 323, 506, 34 जुर्म पंजीबद्ध कर आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। इंडिया फूल गसपेल चर्च के पास्टर राजीव खोसला ने बताया कि घटना के समय वे चर्च में मौजूद नहीं थे। वे किसी कार्य से अपनी पत्नी के साथ बाहर गए हुए थे, चर्च में उसका 17 वर्षीय नाबालिग पुत्र मौजूद था।पास्टर ने बताया कि आरोपियों ने पहले अंदर से बंद चर्च का दरवाजा खुलवाया। गेट खुलते ही आरोपियों ने पहले पास्टर के संदर्भ में पूछताछ किया। उसके बाद उसके नाबालिग पुत्र जोएल खोसला की लात घूंसों व डंडों से पिटाई की। मसीही समाज राजनांदगांव जिला के जिला अध्यक्ष रज्जू जॉन के साथ मसीही समाज के एक प्रतिनिधि मंडल ने जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी के कलेक्टर एस. जयवर्द्धन से भेंट की। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम पर ज्ञापन सौंपा और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।

एसपी अक्षय कुमार को भी घटना की जानकारी देते हुए एएसपी फुलेन्द्र कुमार पात्रे को मुख्यमंत्री के नाम पर ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधि मंडल में पास्टर राजीव खोसला, पास्टर बिजु जॉन, पास्टर बीएस बोगा, पास्टर दीपक नेताम, गायत्री सिंह, अश्विन पाल, पास्टर गुलाब कुंजाम, उषा साहू, संदीप बोगा सहित अनुयायी उपस्थित थे।

सीसीटीवी कैमरों के फुटेज तलाशे जा रहे: डीएसपी
घटना के तुरंत बाद पास्टर के पुत्र ने अपने माता पिता को मोबाइल से मामले की जानकारी दी। शाम को पास्टर ने मसीही समाज के लोगों के साथ अंबागढ़ चौकी थाना पहुंचकर मामले की सूचना पुलिस को दी। डीएसपी अर्जुन कुर्रे ने बताया कि पुलिस मामले मेें हर एंगल से जांच कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here