*रासेयो के स्वयं सेवकों ने एक दिवशीय कार्यशाला व स्वछता शिविर का आयोजन किया कार्यक्रम आधिकारी डी. एम साहू के दिशा निर्देश पर *,,,,*आर. एल. कुलदीप की रिपोर्ट*
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अरमरीकला में रासेयो के स्वयं सेवकों ने एक दिवशीय कार्यशाला व स्वछता शिविर का आयोजन किया कार्यक्रम आधिकारी डी. एम साहू के दिशा निर्देश पर किया गया। स्वयं सेवको स्कूल परिसर के बाहर दल नायक निखिल के मार्गदर्शन एवंम समस्त स्वयं सेवक के सहयोग से चलाया गया साथ ही साफ सफाई और विघालय परिसर की साफ सफाई एवंम विघालय के मैदान की कंटीली झाड़ियों की सफाई का कार्य किया गया ।रा से यो का लक्ष्य गीत गाकर एवं छत्तीसगढ़ की राजगीत विघा खुशी काजल ने प्रश्तुत् किया बौद्धिक परिचर्चा मे कार्यक्रम आधिकारी डी.एम ने कहा की राष्टीय सेवा योजना समाज सेवा करने का एक अच्छा साधन हैं आप इसमेंं जुडकर अपने व्यक्तितत्व का विकास भी कर सकते हैं। डी.के ठाकुर ने कहा स्वामी विवेकानंद की कही हुई बातों पर चलकर आप समाज के एक अच्छा व्यक्ति बन सकते हों कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए वरिष्ठ स्वयं सेवक टेकराम प्रताप सिह वामन कुमार एवंम स्वयं सेवक रेणुका नितिया ज्योति पल्लवी एवंम समस्त स्वयंसेवक की भूमिका थी।।।