*एसपी अक्षय कुमार ने शहीद के परिजनों से मिल कर दी गई दीपावली की शुभकामनाएं,शहीदों के परिजनों को दिये मिठाईयां व फटाखे,शहीदों के परिजनों को दिये भेट स्वरूप श्रीफल व साल,*

0
125

मनीष कौशिक की रिपोर्ट

• शहीदों के परिजनों को दी गई दीपावली की शुभकामनाएं,
• शहीदों के परिजनों को दिये मिठाईयां व फटाखे,
• शहीदों के परिजनों को दिये भेट स्वरूप श्रीफल व साल,


पुलिस अधीक्षक मोहला मानपुर अं0चौकी, श्री वाय अक्षय कुमार एवं नक्सल आप्स अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आकाश मरकाम व नक्सल आप्स डीएसपी श्री तेजेश्वर दीवान तथा थाना प्रभारी मानपुर श्री अनिल ठाकुर के द्वारा आज ग्राम भर्रीटोला के शहीद प्र0आर0 राधेश्याम देहारी की पत्नि श्रीमती सुल्ताना बाई देहारी, शहीद आरक्षक नरपत बोगा की पत्नि श्रीमती निर्मला बोगा एवं ग्राम चवेला के शहीद आरक्षक पदम भुआर्य की पत्नि श्रीमती उमरन बाई भुआर्य से मिले मिठाईयां, फटाखे व भेट स्वरूप श्रीफल व साल वितरण किये तथा किसी प्रकार की समस्या होने के संबध में हाल चाल पूछा गया व दीपावली की शुभकामनाएं दी गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here