*एसपी अक्षय कुमार के मार्गदर्शन में फिर दबोचे गए दो शराब कोचिये आरोपियों के कब्जे से जप्त किया गया बड़ी मात्रा में दीगर प्रांत महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश की निर्मित शराब और बीयर MMC पुलिस की अवैध शराब पर ताबड़तोड़ कार्यवाही*

0
235

➡️ फिर दबोचे गए दो शराब कोचिये
➡️ आरोपियों के कब्जे से जप्त किया गया बड़ी मात्रा में दीगर प्रांत महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश की निर्मित शराब और बीयर
➡️ 02 प्रकरण में जप्त शराब और बीयर मात्रा 15.740 बल्क लीटर कीमती लगभग 9685₹
➡️ आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया जेल
➡️ अंबागढ़ चौकी पुलिस की अवैध शराब पर ताबड़तोड़ कार्यवाही

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी श्री वाई0 अक्षय कुमार (भा0पु0से0), अति0 पुलिस अधीक्षक श्री पुपलेश कुमार, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अंबागढ चौकी श्री अर्जून कुर्रे के दिशा निर्देशन में चलाए जा रहे अवैध शराब बिक्री तथा परिवहन करने वालों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है, इसी कड़ी में थाना प्रभारी थाना अंबागढ़ चौकी निरीक्षक कार्तिकेश्वर जांगड़े एवं थाना स्टाफ द्वारा विशेष मुहिम छेड़कर आरोपी लोकेश तोपसे के कब्जे से 42 पौवा संत्री/संत्रा देशी शराब एवं 01 केन बीयर महाराष्ट्र निर्मित, 07 पौवा इंपिरियल ब्लू अंग्रेजी शराब एवं 06 केन बीयर मध्य प्रदेश निर्मित शराब और बीयर जप्त कर आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर न्यायालय पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया, वहीं दूसरे प्रकरण में आरोपी राधेश्याम बोगा के कब्जे से 19 पौवा इंपीरियल ब्लू अंग्रेजी शराब मध्य प्रदेश निर्मित जप्त कर आरोपी के विरुद्ध धारा 34(A) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया

दिनांक 18.10.2022 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम पाटनटोला का राधेश्याम बोगा, ग्राम पाटनखास का लोकेश तोपसे बड़ी मात्रा में दिगर प्रांत से निर्मित शराब बिक्री करने डंप कर रखे है| कि मुखबिर सूचना की तस्दीक की हेतु थाना प्रभारी निरीक्षक कार्तिकेश्वर जांगड़े द्वारा थाना स्तर पर टीम गठित कर सहायक उपनिरीक्षक शंकर बर्वे के नेतृत्व में रवाना किया गया तलाशी दौरान आरोपी राधेश्याम बोगा पिता देवसु राम बोगा उम्र 28 साल निवासी ग्राम पाटनटोला थाना अंबागढ़ चौकी जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी के मकान से 19 पौवा इंपीरियल ब्लू अंग्रेजी शराब मध्यप्रदेश राज्य निर्मित जप्त कर आरोपी के विरुद्ध धारा 34(A) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया, इसी प्रकार मुखबीर सूचना के आधार पर ग्राम पाटनखास में आरोपी लोकेश तोपसे पिता श्यामलाल तोपसे उम्र 21 साल निवासी ग्राम पाटनखास थाना अंबागढ़ चौकी जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी के मकान से तलाशी दौरान 42 पौवा संत्री/संत्रा देशी शराब एवं 01 केन बीयर महाराष्ट्र निर्मित, 07 पौवा इंपिरियल ब्लू अंग्रेजी शराब एवं 06 केन बीयर मध्य प्रदेश निर्मित शराब और बीयर जप्त कर आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर न्यायालय पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया| जप्त शराब और बीयर का मात्रा लगभग 15.740 बल्क लीटर कीमती लगभग 9685₹ होना पाया गया है|

उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना अंबागढ़ चौकी निरीक्षक कार्तिकेश्वर जांगड़े, सहायक उपनिरीक्षक शंकर बर्वे, प्रधान आरक्षक 350 जनक लाल उमरिया, आरक्षक 887 श्रवण कुमार दुग्गा, आरक्षक 1674 विजय कुर्रे, सहायक आरक्षक 104 अमृत तुलावी एवं महिला सहायक आरक्षक 06 अजय लक्ष्मी पुरामें की उल्लेखनीय भूमिका रही|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here