*भोपालपट्टनम नगरपंचायत में छत्तीसगढ़िया ओलंम्पिक प्रतियोगिता का समापन हुआ*। ,,,,,,,,*भोपाल पटनम से मुर्गेश शेट्टी की रिपोर्ट,,,,*

0
69

*भोपालपट्टनम नगरपंचायत में छत्तीसगढ़िया ओलंम्पिक प्रतियोगिता का समापन हुआ*। ,,,,,,,,*भोपाल पटनम से मुर्गेश शेट्टी की रिपोर्ट,,,,*

भोपालपट्टनम :::: छत्तीसगढ़ शासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग के निर्देश अनुसार छत्तीसगढ़िया ओलंपिक राजीव युवा मितान क्लब नगरपंचायत भोपालपट्टनम के अन्तर्गत विभिन्न खेलो का आयोजन किया गया। जिसका की मुख्य उद्देश्य छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेल गतिविधियों को ग्रामीण क्षेत्र एवं नगरीय क्षेत्र में प्रोत्साहित करने प्रतिभागियों को एक मंच प्रदान व उनमे खेलो की प्रति जागरूकता बढ़ाने एवं खेल भावना का विकास करने हेतु छत्तीसगढ़िया ओलंम्पिक खेलो का दो दिवसीय आयोजन किया गया गया। जिसमें पंचायत स्तर से लेकर नगरपंचायत तक जोन स्तर ब्लाक से जिला स्तर जिला से सम्भाग से राज्य तक का आयोजन होगा। जिसमें प्राचीन खेलो का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में लगभग 08 से 10 टीमें भाग लिए इन खेलों में प्रमुखता से 14 प्रकार के खेलो का आयोजन हुआ। जिसमें गिल्ली डंडा ‘पिट्टूल संखली लंगड़ी दौड़ कबड्डी खो खो रस्सा कस्सी बाटी( कंचा ) बिल्लास फुगड़ी गेड़ी दौड़ भवरा 100 मीटर दौड़ लम्बी कूद खेलो का आयोजन किया गया जिसमें खेल प्रेमियों ने भाग लेकर अपना खेल प्रतिभा का परिचय देकर विजय श्री हासिल किया। जिस प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम भोपालपट्टनम नगरपंचायत के स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल परिसर में किया गया। जिसमे नगरपंचायत के अध्यक्ष सु श्री रिंकी कोरम एव नगरपंचायत के उपाध्यक्ष श्री संतोष बोरे के अध्यक्षता में प्रतियोगिता में विजेता उपविजेता टीमो को पुरुस्कार वितरण किया गया। जिसमें गिल्ली डंडा में प्रथम सत्यम एवं टीम द्वितीय बुधराम एवं टीम पिट्टूल में प्रथम सुनीता एवं साथी द्वितीय सपना एवं साथी कबड्डी पुरुष वर्ग में प्रथम दीपक कुरसम एवं साथी द्वितीय सिद्दू एवं साथी कबड्डी महिला वर्ग में प्रथम कमला तेल्लम एवं साथी द्वितीय संगीता कुरसम एवं साथी खो खो पुरुष वर्ग में प्रथम सिद्दू एव साथी द्वितीय धर्मेंद्र एवं साथी रस्सा कस्सी में प्रथम सुनीता एट्टी एवं साथी द्वितीय नागमणि एवं साथी 100 मीटर महिला वर्ग में कुमारी बाली द्वितीय कमला 100 मीटर बालक वर्ग में प्रथम बिलेन्द्र द्वितीय दीपक कुरसम फुगड़ी में प्रथम अनिता तलण्डी द्वितीय कुमारी विमला को पुरुस्कार उपस्थित पार्षदो के कर कमलों से पुरुस्कार प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम में नगरपंचायत के पार्षद शेख़ रज्जाक विजार खान अरुण वासम सुकना तलण्डी सपना कट्रेवला हेल्डर मैन अनीश खान सभी पार्षद एवं भोपालपट्टनम थाना के टी आई सुरेन्द्र कुमार यादव विशेष रूप से उपस्थित थे। नगरपंचायत के कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा है। कार्यक्रम का संचालन संजय चिंतूर के द्वारा किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here