बीजापुर नगर के सभी बतकम्मा स्थलों पर पहुंच कर माताओं व बहनों को दी विधायक विक्रम मण्डावी ने शुभकामनाये ,,,,,,,,,,भोपालपटनम से तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,,,

0
121

बीजापुर नगर के सभी बतकम्मा स्थलों पर पहुंच कर माताओं व बहनों को दी विधायक विक्रम मण्डावी ने शुभकामनाये

,,,,,,,,,,भोपालपटनम से तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,,,

बीजापुर:-बतकम्मा की पूजा महागौरी के रूप में की जाती है,कह सकते है कि देवी माता को खुश करने के लिये ही फूलों से बतकम्मा बनाया जाता है,परिवार की सुख समृद्धि की कामना भी इसमें निहित है,एक मान्यता है कि ये त्योहार स्त्री के सम्मान में मनाया जाता है।
बाकी प्रदेशो की तरह हमारे प्रदेश व बीजापुर जिले में भी बतकम्मा त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है,कल बस्तर विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष व क्षेत्रीय विधायक विक्रम शाह मण्डावी बीजापुर नगर पालिका के सभी वार्डो जंहा जंहा पर बतकम्मा का आयोजन हो रहा है,वँहा अपने सभी जनप्रतिनिधियों व कांग्रेस के नेताओ के साथ पहुंचे व माताओं व बहनों को बतकम्मा त्योहार की हार्दिक बधाई व शुभकामनाये दी।

इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुडियम,जिला कांग्रेस कमेटी जिलाध्यक्ष लालू राठौर,जिला पंचायत उपाध्यक्ष कमलेश कारम,विधायक प्रतिनिधि शुखदेव नाग,नगर पालिका उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम सल्लुर,महिला कांग्रेस प्रदेश सचिव शेख रजिया,नगर अध्यक्ष संतोष गुप्ता,पार्षद जितेंद्र हेमला,श्यामू गुप्ता,मगराज खत्री,विनोद बड़दी,और अन्य लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here