*टेनिस बॉल क्रिकेट में विजयी टीम डुवा को पुरस्कृत किया गया………राजेंद्र टेंबुकर की रिपोर्ट*

0
95

*भानूप्रतापपुर:- ग्राम जातावाड़ा में सात दिवसीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन युवा क्रिकेट क्लब जातावाडा द्वारा 24 से 30 अगस्त तक रखा गया था। जिसका आज समापन किया गया समापन अवसर के*

*मुख्य अतिथि :-सुश्री ब्रिजबत्ती मरकाम (अध्यक्ष जनपद पंचायत भानुप्रतापपुर)*

*अध्यक्षता:- श्रीमती झूमिता नंमु राम कोरेटी (सरपंच जातावाड़ा)*

*विशेष अतिथि :-श्रीमान महेन्द्र दुग्गा (राजीव युवा मितान अध्यक्ष)*

*श्रीमान रामसाय दुग्गा,श्री रामकिशोर उईके, श्री विशाल यादव,श्री कॄपा राम जैन,श्री अनूप कुमार कुलदीप, श्री पवन कुमार पुरामे, श्री राजकुमार यादव,श्री गणेश कुमार कल्लो,श्री लालचन्द दुग्गा,श्री गणेश हिडको,श्री चरण सिंह दुग्गा,गॉव के महिला, पुरुष ,युवक ,युवतिया और खिलाड़ी बंधु उपस्थित रहे।इस टूर्नामेंट में कुल 60 टीमो ने हिस्सा लिया। जिसमें दूसरा सेमीफाइनल डुवा और भण्डारड़ीगी के बीच खेला गया। जिसमें डुवा ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया।जिसमें भण्डारडीगी को पहले बल्लेबाजी का आमंत्रित किया। भण्डारडीगी ने 6ओवर में 59 रन बनाए ।जिसे लक्ष्य का पीछा करते हुए।डुवा ने 3.5 ओवर में 60 रन बनाकर 10 विकेट से जीत दर की । फाइनल मैच जातावाड़ा और डुवा के बीच हुआ। जिसमें जातावाडा ने टॉस जीतकर पहले फिल्डिंग करते हुए ।डुवा को पहलेबल्लेबाजी करने को आमंत्रित किया.।जिसमे 5 ओवर में 44 रन बनाए। जिसे लक्ष्य का पीछा करते हुए। जातावाडा 5 ओवर में 38 रन बना पाए। 6 रन से डुवा ने फ़ाइनल जीता। जिसमें पहला ईनाम डुवा को 10,000 हजार रुपए एवं ट्रॉफी पुरुस्कृत किया गया।जिसमें दूसरा स्थान जातावाडा को 5,500 हज़ार रुपये एवं ट्रॉफी पुरुस्कृत किया गया।तीसरा भण्डारडीगी 2,000 हजार रुपये प्रदान किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here