*एकल अभियान मंच दुर्गुकोंडल में एक दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न* दुर्गुकोंडल 26 अगस्त 2022 आज दिनांक 26/ 08 /2022 दिन – शुक्रवार को एकल अभियान संच दुर्गुकोंदल में 1 दिवसीय खेल प्रतियोगिता एकल अभियान के द्वारा उन्मुक्त खेल मैदान दुर्गुकोंदल में किया गया। एकल अभियान के तहत खेलकूद से लेकर शिक्षा के क्षेत्र और ऐसे बच्चे जो खेल खेलना चाह रहे है औऱ बच्चा को खेल क्षेत्र में अवसर प्राप्त नही मिलता ऐसे बच्चे भी भाग लेकर अपने प्रतिभा दिखाए। जिसे चयन कर जिला स्तरीय में भेजा जाएगा। और साथ मे विजेता टीम कब्बडी में प्रथम विजेता, जातावाड़ा उपविजेता, मिदोड़ा, दौड़ 50 मीटर प्रथम विजेता, वेदप्रकाश उपविजेता, अजय, 100 मीटर दौड़ प्रथम विजेता, अमित उपविजेता, महेंद्र, 200 मीटर दौड़ प्रथम विजेता, करिश्मा उपविजेता, प्रतिभा, 400 मीटर प्रथम विजेता, अंजली, कौशल, कुश्ती शिशु वर्ग प्रथम मिदोडा, द्वितीय, गदामपारा बाल वर्ग प्रथम मिदोडा, द्वितीय बंगाचार, लंबी कूद प्रथम, प्रीति, द्वितीय, मीना, ऊँची कूद प्रथम, विशाल द्वितीय, रंजीत को ईनाम वितरण किया।
जिसमें आज के कार्यक्रम में उपस्थित एकल विद्यालय संच समिति अध्यक्ष श्री अशोक जैन, अंचल कांकेर गतिविधि श्री लोकनाथ प्रधान, युवा प्रभाग अध्यक्ष, फूलसिंह मंडावी, संच प्रमुख सरस्वती साहू, सरंक्षक श्रीराम बघेल, शकुंतला नरेटी, भारोग्य प्रमुख श्रीमती दिनेश्वरी आचले, भाजपा मंडल अध्यक्ष पीलम नरेटी, सांसद प्रतिनिधि विजय पटेल, देवेंद्र टेकाम, आचार्य बहने गंगा नरेटी, सुनती कोमरे, कांति गोटा, मधुलिका शोरी, लिलिमा, छबीला उइके, सनबत्ती नेताम लता बघेल, राधिका पोटाई, गोमती नरेटी, आदि थे।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]