नक्सली लीडर का स्वागत है,सफेदपोश अर्बन नक्सलियों का जाँच कर पुलिस करे खुलासा पूर्व मंत्री-महेश गागड़ा,,, ,,,,,,,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,,,,,

0
169

नक्सली लीडर का स्वागत है,सफेदपोश अर्बन नक्सलियों का जाँच कर पुलिस करे खुलासा पूर्व मंत्री-महेश गागड़ा,,,

,,,,,,,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,,,,,

बीजापुर,,,,,,,,,,,,,,,,,,,गंगालूर एरिया कमेटी के DVCM दिनेश मोडियम के आत्मसमर्पण को लेकर पूर्व मंत्री महेश गागड़ा ने कहा है कि जिस तरीके से दिनेश के नक्सली नेता रहते वक्त जो हत्यायें हुई है जिससे कितने परिवार उजड़ा गये है इसे नही भुलाया जा सकता।आत्मसमर्पण का हम स्वागत करते हैं परंतु जो सैकड़ो हत्या दिनेश के द्वारा किया गया है उसका खुलासा होना चाहिए वहीं गागड़ा ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से पुलिस से माँग की है, हत्यायें जो हुई है वह किन परिस्थिति में हुआ है,चूंकि बहुत से सफेदपोश अर्बन नक्सली इनके संपर्क में रहकर कई कृत्यों को अंजाम दिए हैं,इसलिए पुलिस से मांग है तमाम विषयों पर उचित पूछताछ करते हुए उन हत्याओं का खुलासा होना चाहिए।

आगे गागड़ा ने कहा कि जिस तरीके से हमारी विष्णुदेव की सरकार नक्सलियों को मुख्यधारा से जुड़ने के लिए नक्सली उन्मूलन अभियान चला रही है, ताकि नक्सली पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण करे व लोकतंत्र के भागीदारी बने।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here