व्यावसायिक पाठ्यक्रम के छात्रों ने किया औद्योगिक भ्रमण
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छोटेबेठिया के व्यावसायिक पाठ्यक्रम ऑटोमोबाइल विषय के छात्रों को संस्था के प्रभारी प्राचार्य बी एल मांडवी के मार्गदर्शन में शासकीय आद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अंतागढ़ का भ्रमण कराया गया। इस दौरान छात्रों ने ऑटोमोबाइल एवं विभिन्न ट्रेडों की बारीकियों को सीखा। विषय विशेषज्ञों ने दो पहिया वाहन तथा चार पहिया वाहन के कार्य सिद्धांत को प्रैक्टिकल रूप से बताते हुए समझाया विस्तार से बताया। आईटीआई के विभिन्न ट्रेडों का अवलोकन किया गया एवं आईटीआई में प्रवेश हेतु प्रक्रिया की जानकारी भी प्रदान की और प्रैक्टिकल विषय विशेषज्ञों ने भी समझाया। इस दौरान बारहवीं के 20 बच्चों के साथ रतन दत्ता , व्यावसायिक प्रशिक्षक सुशांत कुमार गाईन उपस्थित थे।