*212 बटालियन सीआरपीएफ द्वारा fob डब्बामार्का और पोटकपल्ली में मुफ्त रक्त जांच शिवर का आयोजन ।*
पोटकपल्ली:-
Fob पोटकपल्ली और डब्बामार्का 212 बटालियन द्वारा क्रमशः 2022 और 2023 में बनाया गया जो छत्तीसगढ़ जैसे राज्य के अति संवेदनशील नक्सलवाद क्षेत्र में तैनात है माननीय श्री अमित शाह गृहमंत्री द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के भ्रमण के दौरान सीआरपीएफ कोबरा के नए खोले गए fob का भ्रमण किया गया एवं उनके द्वारा सीआरपीएफ की परिचालनिक उपलब्धियां को काफी सराहना की गई इस क्रम में श्री राकेश अग्रवाल आईपीएस पुलिस महानिरीक्षक छत्तीसगढ़ सेक्टर की अध्यक्षता में दिनांक 17/ 12/ 2024 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग लिया गया और उनके द्वारा दिए गए निर्देशानुसार श्री सूरजपाल वर्मा पुलिस उपमहानिरीक्षक रेंज परिचालन कोन्टा के मार्गदर्शन में 212 बटालियन के fob पोटकपल्ली और डुब्बामार्का इलाके के सभी ग्राम लगभग 5 किलोमीटर चारों तरफ जैसे की पालाचलमा , अमापेंटा, डुब्बामारका, टेटेमडगु, वेरुम ,वीरपुरम आदि के ग्रामीण पुरुष महिला एवं बच्चों का फील्ड हॉस्पिटल किस्टाराम के सहयोग से दिनांक 22.12.2024 को उनके रक्त के नमूने संग्रह किए गए ताकि पाई गई बीमारी की जांच कर उनका बेहतर इलाज करवाया जा सके और उनके बीच खाने-पीने की वस्तुओं तथा फल वह दवाइयां आदि बांटे गए इस दौरान ग्रामीणों ने काफी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया तत्पश्चात उनके रक्त में पाई गई कमियां जैसे ब्लड शुगर, टोटल कोलेस्ट्रॉल, एचडीएल, एलडीएल, एसजीओटी, एसजीपीटी ,यूरिक एसिड, हीमोग्लोबिन ,न्यूट्रोफिल, लिंफोसाइट्स, टीएलसी, प्लेटलेट्स काउंट, एमसीवी, एमसीएच, एमसीएचसी, आदि के बारे में बताया गया तथा उनके स्वास्थ्य संबंधित बीमारियों से बचने हेतु चिकित्सा सलाह भी दिया गया और इस क्षेत्र के समग्र विकास में योगदान देने के लिए उत्साहित किया गया तथा ग्रामीणों को आस्वस्त किया गया कि इस तरह के मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन समय-समय पर पहले भी किया जाता रहा है, और किया जाता रहेगा।
इस अवसर पर श्री विनय जगताप सहायक कमांडेंट 241 बटालियन श्री प्रहलाद कुमार सहायक कमांडेंट 212 बटालियन श्री रोहित कुमार सहायक कमांडेंट 212 बटालियन तथा एफएच किस्टाराम के चिकित्सा अधिकारी श्री बी. निखिल कुमार व पैरामेडिकल स्टाफ व जवान उपस्थित रहे यह कार्य काफी सराहनीय रहा तथा श्री दीपक कुमार श्रीवास्तव कमांडेंट 212 बटालियन के निर्देशानुसार कार्य का आयोजन तथा समापन हुआ।