*पुलिस सहायता केन्द्र से पुलिस को मिली एक और बड़ी सफलता… अवैध रूप से किया जा रहा था मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार..।आर.एल.कुलदीप की खबरें ताजा खबरें।*

0
118

*पुलिस सहायता केन्द्र से पुलिस को मिली एक और बड़ी सफलता… अवैध रूप से किया जा रहा था मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार..।आर.एल.कुलदीप की खबरें ताजा खबरें।*

 

 

बालोद गुरूर.. पुलिस सहायता केन्द्र पुरूर थाना गुरूर पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा के परिवहन पर बड़ी कार्यवाही।
घटना में प्रयुक्त वाहन क्रमांक CG-04-H-7604 होण्डा कार किमती 2,15,000 / रू0 एवं मादक पदार्थ गांजा कुल वजनी 56.500 किलोग्राम किमती 5,65,000 / रू० जुमला 8,15,000/ रूपये को किया गया जप्त ।
02 आरोपी गिरफ्तार 1. शिबाजी गोड पिता मंगलू गोड उम्र 20 वर्ष निवासी हिरीनयापारा थाना कुंदई जिला
नवरंगपुर ( उडिसा) एवं 2. विकेश्वर यादव पिता लालधर यादव उम्र 21 वर्ष निवासी घुटकेल थाना बोराई जिला धमतरी (छ0ग0)
आरोपियों द्वारा गांजा को उड़ीसा से रायपुर छ0ग0 में ले जाकर खपाने की थी तैयारी
अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी के रोकथाम हेतु श्रीमान् पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग श्री बी०एन०मीणा के
निर्देश प्राप्त होने पर श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय बालोद श्री जितेन्द्र यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री हरिश राठौर के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गुरूर जिला बालोद श्री राजेश कुमार बागड़े के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी गुरूर निरीक्षक भानूप्रताप साव व प्रभारी पुलिस सहायता केन्द्र पुरूर उप निरीक्षक अरूण कुमार साहू के नेतृत्व में पुलिस सहायता केन्द्र पुरूर की टीम को अवैध मादक पदार्थ गांजा के परिवहन संबंधी प्रकरण मे बडी सफलता हासिल की गई।
विवरण – इस प्रकार है कि दिनांक 18.08.2022 को पुलिस सहायता केन्द्र पुरूर द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा एवं अवैध शराब परिवहन के रोकथाम हेतु संदिग्ध वाहनों की चेकिंग एवं चालानी कार्यवाही हेतुएन.एच. 30 रोड़ टोल प्लाजा के पास पहुचकर आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग एवं चालानी कार्यवाही की जा रही थी, कि कार्यवाही के दौरान एक होण्डा कार रंग सिगनेट सिलवर का पुलिस चेकिंग को देखकर चारामा की ओर से आकर पुरूर की ओर दौडाने लगा जिसका पीछा कर पुरूर से 100 मीटर पहले NH 30 सडक पर रोका गया जिसमें दो व्यक्ति सवार थे जिन्हे दोनो व्यक्तियों से पुछताछ के दौरान गोलमोल जवाब दे रहे थे फिर पुनः कढाई से पूछताछ करने पर होण्डा कार क्रमांक CG-04-H-7604 के पीछे सीट के पीठ टिकने वाली जगह पर बाक्स बना था में मादक पदार्थ गांजा होना बताये। मौके पर सम्पूर्ण कार्यवाही कर आरोपी क्रमशः 1. शिबाजी गोड पिता मंगलू गोड उम्र 20 वर्ष निवासी हिरीनयापारा थाना कुंदई जिला नवरंगपुर ( उडिसा ) एवं 2 विकेश्वर यादव पिता लालधर यादव उम्र 21 वर्ष निवासी घुटकेल थाना बोराई जिला धमतरी (छ0ग0 ) को मौके पर गिरफ्तार कर विधिवत् कार्यवाही किया गया। मौके पर ही आरोपियो के कब्जे से कुल 15 पैकेट मादक पदार्थ गांजा कुल वजनी 56.500 किलोग्राम किमती 5,65,000 / रू० वाहन क्रमांक CG-04-H-7604 मय चाबी तथा उक्त वाहन का रजिस्ट्रेशन कार्ड जुमला किमती 2,15,000 / रू० को मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर कब्जा पुलिस लेकर आरोपीयो को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल किया गया ।
उक्त कार्यवाही में पुलिस सहायता केन्द्र प्रभारी उप निरीक्षक अरूण कुमार साहू,आर० लिखन साहू डोमेन्द्र रावटे, जितेन्द्र सिन्हा, उमाशंकर जारके, संदीप यादव एवं किशोर साहू का विशेष योगदान रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here