मनीष कौशिक मोहला
मोहला :—–मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिला अंतर्गत वन विकास निगम के पाना बरस परियोजना मंडल के मोहला परिक्षेत्र अधिकारी निशांत ठाकुर पर मरारटोला के मजदूरों ने वन क्षेत्र में किए गए कार्यों के एवज में भुगतान नहीं करने का आरोप लगाया है। आज दोपहर 3 बजे मरारटोला के ग्रामीणों ने बताया कि वन परिक्षेत्र मोहला के अंतर्गत कंपार्टमेंट नंबर 773 में पलवा कटाई,पौधा रोपण,पटरी छिलाई व बिडिंग का कार्य किया गया है, कार्य समाप्त हुए कई माह बीत चुके है और परिक्षेत्र अधिकारी द्वारा उन्हें भुगतान नहीं किया गया है जिससे उनके और परिवार की आर्थिक स्थिति खराब है। मजदूरों ने यह भी बताया कि जून माह से अगस्त माह तक 30 से 35 दिन उनके द्वारा काम किया गया है और महज 8 से 10 दिनों का ही भुगतान मिल पाया है वही पाना बरस परियोजना मंडल के मंडल प्रबन्धक होम साहू और परिक्षेत्र अधिकारी निशांत ठाकुर ने इस मामले में बताया कि मजदूरों को उनकी मजदुरी का भुगतान बैंक के माध्यम से कर दिया गया है,कुछ मजदूरों के बैंक खातों में त्रुटि होने के कारण बैंक द्वारा किए गए भुगतान सफल नहीं हो पाया है और बैंक द्वारा असफल ट्रांजेक्शन विवरण प्राप्त नहीं हो पाया है। बैंक से विवरण प्राप्त होते ही मजदूरों का भुगतान शीघ्र ही कर दिया जाएगा।