बड़ेडोंगर में मानस गान का होगा आयोजन ,,,,,राजमन नाग की रिपोर्ट परसगांव

0
55

बड़ेडोंगर में मानस गान का होगा आयोजन

राजमन नाग की रिपोर्ट परसगांव

बड़ेडोंगर :- फरसगांव विकास खंड के अंतर्गत ग्राम बड़ेडोंगर अधियारिकोट में एक दिवसीय सस्वर मानस एवं श्री राम कथा का आयोजन देवउठनी एकादशी पर्व के अवसर पर किया जाना हैएक दिवसीय मानसगान एवं श्रीराम कथा में बालाजी मानस परिवार बड़ेडोंगर , जय मॉ दन्तेश्वरी मानस परिवार बड़ेडोंगर, श्रीराम मानस कृपा मण्डली सालिकझिटीया राजनांदगाँव, महाकाल मानस मण्डली मांझीआठगाँव, सरस्वती बालिका मानस परिवार पिपरा और जयशंकर मानस मण्डली चिखली गरियाबंद टोली के द्वारा समापन प्रस्तुति दी जायेगी यह आयोजन समस्त अंधियारीकोट वासियों के सहयोग से संपन्न किया जा रहा है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here