जिला कांग्रेस कमेटी बीजापुर
महेश गागड़ा ले रहे है तेलंगाना के लोकगायकों का सहारा,अपने वजूद को बचाने के लिऐ:-बसन्त ताटी
भोपालपटनम से तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,,,
बीजापुर:- बीजापुर विधानसभा अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी जिला इकाई द्वारा पूर्व वन मंत्री महेश गागड़ा के अगुवाई मे प्रदेश के अंतिमछोर तारलागुडा से प्रारंभ की गई जन अधिकार यात्रा प्रारंभिक दौर मे ही टांय-टांय फिश हो गई भाजपा द्वारा प्रारंभ की गई इस जन अधिकार यात्रा के सम्बन्ध मे सदस्य छत्तीसगढ़ कृषक कल्याण परिषद एवं जिला पंचायत बसंत राव ताटी ने कटाक्ष करते हऐ कहा कि खिसकी हुई जनाधार से चिंतित पूर्व मंत्री गागड़ा विधानसभा चुनाव मे पुनः टिकिट हासिल करने के लिए इस तरह की नौटंकी कर रहे है श्री गागड़ा से अब जनता का मोह-भंग हो चुका है जिस कारण जन अधिकार यात्रा मे भीड़ जुटाने के लिए अब इन्हे सीमावर्ती तेलंगाना प्रदेश के लोकगायकों का सहारा लेना पड़ रहा है ताटी ने कहा कि अब जनता जान चुकी है कि प्रदेश मे भारतीय जनता पार्टी के हालात क्या है भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय नेतृत्व का अब प्रदेश के अपने ही नेताओं पर से भरोसा उठ चुका है यही वज़ह है कि आनन-फानन मे प्रदेश अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष को अकारण पद से हटाना पड़ा कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता ताटी ने कहा कि जिन भाजपा नेताओं पर स्वयं पार्टी को भरोसा नहीं है ऐसे पार्टी पर भला जनता कैसे भरोसा कर सकती है ताटी ने आगे कहा कि बीजापुर सहित पूरे प्रदेश मे भारतीय जनता पार्टी की स्थिति बद से बदतर हो गई है यही वो कारण है कि लगातार पंद्रह वर्षो तक सरकार मे रहने के बावजूद भी गत विधानसभा चुनाव मे भाजपा पंद्रह सीटों मे सिमट कर रह गई ताटी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने के पश्चात् यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कुशल नेतृत्व मे प्रदेश का हर वर्ग खुशहाल है यही कारण है कि प्रदेश मे जब-जब भी उप चुनाव से लेकर पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनाव हुए है तब-तब भारतीय जनता पार्टी का सूपड़ा साफ हुआ है कोंग्रेसी नेता ताटी ने अंत मे कहा कि भारतीय जनता पार्टी जिला इकाई बीजापुर मे ऐसे चाणक्य मौजूद है जो कि अपने ही गृह ग्राम मे वार्ड पंच तक का चुनाव नहीं जितवा सकते।