*कुशल कश्यप के नेतृत्व में हसौद तहसील कार्यालय के सामने किया गया गौ-सत्याग्रह आंदोलन*,,,,,,,,,,,,,,,,*आर, एल, कुलदीप की रिपोर्ट*

0
40

*कुशल कश्यप के नेतृत्व में हसौद तहसील कार्यालय के सामने किया गया गौ-सत्याग्रह आंदोलन*,,,,,,,,,,,,,,,,*आर, एल, कुलदीप की रिपोर्ट*

हसौद:::::::::::::::
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के आव्हान पर ब्लाक कांग्रेस कमेटी हसौद के अध्यक्ष कुशल कश्यप के नेतृत्व में हसौद तहसील के सामने गायों को साथ में रखकर गौ सत्याग्रह धरना किया गया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये ब्लाक अध्यक्ष कुशल कश्यप ने कहा राज्य की भाजपा सरकार गौ धन न्याय योजना बंद करके गौवंशीय मवेशियों को सड़क पर बेमौत मरने के लिए छोड़ दिया है, गायों की मौत तथा खुले मवेशियो के कारण सड़क दुर्घटनाएं आज प्रदेश की सबसे बड़ी समस्या बन गई है जिससे राज्य की भाजपा सरकार गम्भीर नही है,किसान मवेशियो के खुले चराई से परेशान है,
छत्तीसगढ में निरंतर बढ़ रहे गौ तस्करी,गौ वध,और गौवंश की लगातार सड़क दुर्घटनाओं पर हो रहे मौत पर सरकार नियत्रंण करने में पूरी तरह से विफल हो चुकी है।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला उपाध्यक्ष भोजराम हरवंश जिला सयुक्त महामंत्री मधुसुदन साहू, जिला सचिव हरिलाल खटर्जी, पिछड़ा वर्ग विभाग के ब्लाक अध्यक्ष किशोर चन्द्रा,दादूराम सोनवानी,भागवानदिन भारद्वाज, सीता बाई जाटवर,सुमित्रा धृतलहरे,लखन चन्द्रा,आशा राम महेश,शिवम हरवंश,विजय कश्यप,पवन मानिकपुरी,डेविड रात्रे,गणेश कश्यप,स्माइल खान,रामप्रसाद कश्यप,सुखराम जायसवाल,प्रकाश कश्यप,बसंत कश्यप,पारस यादव,विजय शास्वत,सुरज कश्यप,राजू यादव, घनश्याम साहू,योगेश यादव, ब्रजेश शाशी सहित बड़ी सख्या कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here