* शहीदों की स्मृति में वृक्षारोपण महोत्सव ‘पोदला उरस्कना’ कार्यक्रम का किया गया आयोजन*,,,,,,,,,,,,,,,,
*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*
बीजापुर:मददेड ::::::: भोपाल पटनम ब्लॉक के ग्राम पंचायत मददेड में शहीद जवानों की स्मृति में “एक पेड़ शहीद के मां के नाम’’ के तहत हुआ आयोजन*
पुलिस थाना मददेड मे आदिवासी दिवस के दिन किया गया कार्यक्रम*
शहीद जवानों के नाम पर उनके थाना क्षेत्र आदि जगह में किया गया वृक्षारोपण*
आदिवासी दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण महोत्सव ‘‘पोदला उरस्कना’’ कार्यक्रम के तहत् मददेड थाना मुख्यालय पुलिस लाईन में शहीदों की स्मृति में “एक पेड़ शहीद के मां के नाम’’ के तहत् आयोजित वृहद् वृक्षारोपण महोत्सव “पोदला उरस्कना’’ में फलदार एवं छायादार पौधों का रोपण किया गया l
पुलिस थाना मददेड में आयोजित कार्यक्रम के इस अवसर पर शोका कुल परिवार के सदस्य, ग्राम सरपंच संड्रा सम्मेया, उप सरपंच संतोष पुजारी,जनप्रतिनिधिगण
साथ मीडिया के प्रतिनिधि पुलिस थाना प्रभारी रवि शंकर साहू, एस आई, भगत सिंह नेताम, एस आई रामयश पटेल, समस्त स्टॉफ उपस्थित रहे ।