* मुखबीरी के शक में ग्रामीण की हत्या में शामिल माओवादी जनताना सरकार सदस्य रामा तेलम गिरफ्तार* ,,,,,,,,,*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*
*पुलिस अधीक्षक बीजापुर द्वारा 10 हजार रुपए का ईनाम है उद्घोषित*
*थाना कुटरू की कार्यवाही*
बीजापुर:::::::::::::::::::::::::::::जिले में चलाये जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के तहत् थाना कुटरू के बल द्वारा दिनांक 08/07/2024 को तेलीपेंटा से 01 माओवादी जनताना सरकार सदस्य को पकड़ा गया ,,,,
1, रामा तेलम पिता कैया तेलम उम्र 38 वर्ष जाति मुरिया निवासी ग्राम तेलीपेंटा थाना कुटरू जिला बीजापुर,
पकड़ा गया माओवादी दिनांक 14/03/2024 को पेठा में एक ग्रामीण के मुखबीरी की शक में हत्या करने की घटना में शामिल था l
पकड़े गये माओवादी पर पुलिस अधीक्षक बीजापुर की ओर से 10 हजार रुपए का ईनाम उदघोषित है ।
पकड़े गये माओवादी के विरूद्ध थाना कुटरू में वैधानिक कार्यवाही उपरान्त माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है ।