*10 दिनों से बिजली गुल गर्मी के दिनों में लोगों को हो रही है पीने के पानी के लिए भी असुविधा नहीं मिल रही है पीने की पानी लोग परेशान ।आर,एल, कुलदीप की रिपोर्ट;-*

0
132

*10 दिनों से बिजली गुल गर्मी के दिनों में लोगों को हो रही है पीने के पानी के लिए भी असुविधा नहीं मिल रही है पीने की पानी लोग परेशान ।आर,एल, कुलदीप की रिपोर्ट;-*

दुर्गूकोंदल:-
हम बात कर रहे हैं दुर्गूकोंडल के हाहल्दी ग्राम की जहां पर बिजली की तार टूटी हुई है जिसको मरम्मत हेतु समस्त ग्राम वासियों के द्वारा विद्युत विभाग को कई बार सूचना दिया गया लेकिन आज दिनांक तक किसी प्रकार से सुधार नहीं किया गया है बस आश्वासन दिया जा रहा है लोगों में आक्रोश है बिजली न आने के चलते गर्मी के दिनों में लोगों को पीने की पानी भी नहीं मिलने के कारण बहुत परेशान है उन्हें पानी की पीने के लिए कुछ दिनों को बजरंग माइंस के द्वारा दिया गया लेकिन वहां छुट्टी होने के चलते वहां से टैंकर नहीं आने से लोगों को पीने का पानी उपलब्ध नहीं हो रहा है जिसके कारण लोग बहुत परेशान हैं उन्होंने कहा है कि जल्द से जल्द टूटी हुई तार की मरम्मत करा कर बिजली का सुचारू रूप से संचालन करें ताकि हम ग्राम वासियों को किसी तरह का बिजली व पानी की समस्या ना हो।

इतनी समस्या को देखते हुए भी अगर विभाग के द्वारा किसी तरह का सुधार कार्य नहीं किया जाता है तो हम सब ग्रामवासी बिजली ऑफिस का घेराव कर या मुख्य मार्ग दुर्गूकोंदल या हाहल्दी ग्राम में धरना देकर प्रदर्शन करने को मजबूर हो जाएंगे।जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।ग्रामीण दिनेश सिन्हा
चक्रवती सिन्हा तातूराम सिन्हा राजेंद्र नरेटी जीवन लाल सिन्हा घनश्याम सिन्हा गोलू दर्रो गोरीबाई शिव नरेटी आदि सौकडो ग्रामीण मौजूद थे।

वर्जन:-
दुर्गूकोंदल एवं मिचगांव साईड से दोनो तरफ से पोल टुटा हुआ है हमारे द्वारा लगातार मर्रामत कार्य चालू है आज शाम तक पुर्ण होने की संभावना है।

नरोत्तम राठिया
कनिष्ठ यंत्री छत्तीसगढ़ विधुत विभाग दुर्गूकोंदल ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here