* एक सप्ताह ग्रीष्म कालीन समर कैंप बेमेतरा में, आदेशानुसार आयोजित किया गया है,*,,,,,,,,,,,,*आर, एल, कुलदीप की रिपोर्ट*

0
145

* एक सप्ताह ग्रीष्म कालीन समर कैंप बेमेतरा में, आदेशानुसार आयोजित किया गया है,*,,,,,,,,,,,,*आर, एल, कुलदीप की रिपोर्ट*

*बेमेतरा:::::::::::::::::बेरला के शासकीय कन्या पूर्व माध्यमिक शाला में एक सप्ताह ग्रीष्म कालीन में चलने वाले समर कैंप* का आदेशानुसार प्रधान पाठक शासकीय कन्या पूर्व माध्यमिक शाला बेरला सी बी एस ई विकाश खंड बेरला जिला बेमेतरा में, आयोजित किया गया है ।

जिसमे सी बी एस ई के विद्यार्थियों को खेल कूद, योग, ड्रॉइंग, सिंगिंग, आदि में रुचि रखने वाले बच्चों को सिखाया जा रहे है। समय सुबह 8:00 बजे से 9:30 बजे तक सभी छात्र- छात्राओं को यह समर कैंप में अवस्य भाग ले साथ ही कॉपी पेन ड्रॉइंग बुक कलर साथ में लेते हुए अवश्य आए।

शिवझड़ी ने बताया कि बच्चो से कुछ सीखने को मिलते है उसे अपने अंदर अनुसरण करने का भी जरूरी है। जिनसे समाज की गति आगे बड़े, संकुल प्रभारी यसपाल सर ने बताया कि हमारे स्कुल में सभी विद्यार्थी एक साथ ही अपने अपने हुनर को और कुछ बाते को सांझा करते हुए सभी एक साथ रहते है।

*उपस्थित* बीएम ओ सर, यशपाल राजपूत सर, आडील मैडम, पार्षद शिवझडी सिन्हा, सहित समस्त स्टाफ साथ में रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here