*एक जिला एक उत्पाद के तहत पुरस्कार हेतु आवेदन आमंत्रित*
*कोण्डागांव, 28 फरवरी 2024/* उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग द्वारा एक जिला एक उत्पाद पहल को बढ़ावा देने का कार्य किया जा रहा है । प्रतिवर्ष की तरह वर्ष 2024 हेतु राष्ट्रीय ओडीओपी पुरस्कार आयोजित किए जाएंगे। कोण्डागांव जिले का एक जिला एक उत्पाद के तहत बेलमेटल का चयन किया गया है। अतः इच्छुक बेलमेटल शिल्पकारों हेतु अप्रैल 2024 के प्रथम सप्ताह से लॉच किये जा रहे है । आवेदन राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल (ंूंतक.हवअ.पद) पर राष्ट्रीय पुरस्कार हेतु आवेदन आमंत्रित है। अप्रैल माह के प्रथम सप्ताह से अप्रैल माह के अंतिम तक आवेदन भरे जाएगें।