*मोहला :—महतारी वंदन योजना मोदी का धोखा उपेंद्र मिश्रा…*

0
44

मनीष कौशिक मोहला

मोहला मानपुर:—— राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस के बिहार प्रभारी उपेंद्र मिश्रा जी जारी बयान में कहा है कि यह हम शुरुआत से कह रहे हैं की महतारी वंदन योजना नाम पर भाजपा केवल छलने का कार्य कर रही है और यह अब उनके पात्र अपात्र के खेल से साबित हो चुका है चुनाव के पूर्व सभी विवाहित महिलाओं से फॉर्म भरवारा कर हर महीने 1000 देने का वादा किया प्रदेश में ऐसी कुल एक करोड़ तीन लाख महिलाएं हैं जिसमें राजनांदगांव जिले की लगभग 7 लाख महिलाएं भी शामिल हैं जिन्हें इस योजना से लाभ मिलना चाहिए था लेकिन अब जब इतने समय बाद योजनाओं आई उसे उसमें बात अपात्र का खेल कर महिलाओं के साथ अन्याय किया जा रहा है उन्हें कहां की 21 साल की उम्र की सीमा का भी कोई जिक्र पूर्व में नहीं किया गया था और भी जो उनके नियम है उसके अनुसार देखा जाए तो लगभग 50 लाख महिलाएं इस योजना से अपात्र हो जाएगी ऐसा छल बेहद नींदनीय है ऐसे ही किसानों को 3100 का वादा करके नहीं दिया जा रहा है भाजपा का घोषणा पत्र मोदी की गारंटी नहीं मोदी का धोखा है उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा के हर एक अन्य के खिलाफ कांग्रेस पार्टी डटकर खड़ी है और चाहे किसी भी वर्ग के साथ अन्याय हो चाहे वह महिलाएं हो या मजदूर हो या किस हर वर्ग के साथ कांग्रेस पार्टी खड़ी है और महिलाओं के हक के लिए सड़क की लड़ाई लड़ने को तैयार है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here