*लोकसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ जेसेसीजे को लगा बड़ा झटका,विधायक प्रत्याशी समेत कुल सोलह लोगों ने थामा बीजेपी का दामन*,,,,,,,,,,,,,,,,,*तेज नारायण सिंह की रिपोर्ट*,,

0
155

*लोकसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ जेसेसीजे को लगा बड़ा झटका,विधायक प्रत्याशी समेत कुल सोलह लोगों ने थामा बीजेपी का दामन*,,,,,,,,,,,,,,,,,*तेज नारायण सिंह की रिपोर्ट*,,

* बीजेपी के रीतिनीति और भाजपा के वरिष्ठ नेता महेश गागड़ा के कार्यशैली से प्रभावित होकर सोलह लोगों ने थामा भाजपा का दामन*

बीजापुर::::::::::छत्तीसगढ़ राज्य समेत समूचे भारत मे लोकसभा चुनाव अप्रैल माह में होने हैं।ऐसे में राजनीति दलों की दल बदलने प्रवेश की प्रक्रिया अभी से ही चालू होती नजर आ रहें है।

छत्तीसगढ़ जेसेसीजे को गुरुवार को तगड़ा झटका लगा है।

जिसमें बस्तर के बीजापुर विधानसभा से जे सी सी जे के प्रत्याशी रामधर जुर्री समेत कुल सोलह लोगों ने बीजेपी के रीतिनीति और भाजपा के वरिष्ठ नेता महेश गागड़ा के कार्यशैली से प्रभावित होकर बीजेपी का दामन थामा है।

जे सी सी जे,के सोलह लोंगो को छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव,प्रदेश महामंत्री सजंय श्रीवास्तव व भाजपा के वरिष्ठ नेता महेश गागड़ा ने विधायक प्रत्याशी रामधर जुर्री
सुनील झाडी – जिला-उपाध्यक्ष
सतीश जुमड़े – जिला उप सचिव
सुनीता तिवारी,,जिला अध्यक्ष (महिला)
सुशीला नक्का जिला उपा अध्यक्ष (महिल)
सुमित्रा तेलम युवा ब्लाक अध्यक्ष (महिला)
दिलिप सैंड्रा ब्लाक अध्यक्ष बीजापुर
मोहन कस्टम,, ब्लाक उपा अध्यक्ष,आवापल्ली
प्रेम दुर्गम मिडिया प्रभारी (भोपाल पटनम)
रमेश गोटे युवा ब्लाक अध्यक्ष ( भोपाल पटनम)
गणेश पोयाम- युवा ब्लाक अध्यक्ष (भोपाल पटनम)
नारगो कुरसम ,,युवा ब्लाक अध्यक्ष (कुटरू)
शंकर अंतरा युवा उपाध्यक्ष बीजापुर
प्रताप कुंजम,,युवा सदस्य
मिनू तेलाम ,,युवा सदस्य
मुनेश सैंड्रा, युवा सदस्य
समेत कुल सोलह लोगों को गर्मजोशी से पार्टी में स्वागत कर भाजपा पार्टी का गमछा पहनाकर पार्टी में प्रवेश कराया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here