*माओवादियों द्वारा लगाये गये प्रेशर IED के ब्लास्ट होने से छसबल 19/F का 01 जवान हुआ घायल *,,,,,,,,,,,,,,,,,*आर, एल, कुलदीप की रिपोर्ट*

0
135

*माओवादियों द्वारा लगाये गये प्रेशर IED के ब्लास्ट होने से छसबल 19/F का 01 जवान हुआ घायल *,,,,,,,,,,,,,,,,,*आर, एल, कुलदीप की रिपोर्ट*

*IED ब्लास्ट एवं बरामद*

बीजापुर::::::::::::::::डुमरीपालनार कैम्प से एरिया डॉमिनेशन, डी-माईनिंग पर निकली थी टीम, आज प्रातः 9:00 बजे के आसपास डुमरीपालनार और तिमेनार के मध्य माओवादियों द्वारा लगाये गये प्रेशर IED ब्लास्ट होने से एक जवान हुआ घायल। घायल जवान के पैर में आई चोंट।

मौके से 03 नग 5-5 Kg के प्रेशर IED सुरक्षा बलो द्वारा बरामद किया गया, जिसमे से 02 IED को जिला बल बीडीएस डुमरीपालनार की टीम द्वारा मौके पर नष्टीकरण किया गया एवं 01 IED सुरक्षित निष्क्रिय किया गया ।

IED ब्लास्ट में घायल जवान को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नेलसनार मे प्राथमिक उपचार उपरान्त जिला अस्पताल दंतेवाड़ा भेजा गया है ।

बेहतर उपचार हेतु एयर लिफ्ट कर रायपुर भेजा जायेगा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here