*मोहला मानपुर :— युवा कांग्रेस ने बढती बेरोजगारी और न्याय का हक मिलने तक नारे के साथ निकाली मशाल रैली*

0
60

मनीष कौशिक मोहला

*मोहला-जिला युवा कांग्रेस मोहला-मानपुर ,अं-चौकी मे केन्द्र की मोदी नेतृत्व वाली भाजपा सरकार व्दारा चुनाव पूर्व प्रतिवर्ष 2करोड बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने का वादा पुरा ना करने एवं प्रदेश भाजपा व्दारा किसानों को एक मुश्त 3100 रु देने मे आनकानी करने के विरोध मे देश के लाखो युवाओ की आवाज को बुलंद करने के उद्देश्य से प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष आकाश शर्मा के निर्देश पर प्रदेश युवा कांग्रेस महासचिव व जिला प्रभारी चेतन भानुशाली एवं जिलाध्यक्ष युवा कांग्रेस मनीष निर्मल के संयोजकत्व मे मोहला के विश्राम गृह से शुरु होकर मेन रोड से बस स्टेशन से जय स्तंभ चौक होकर विश्राम गृह तक युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं की उपस्थिति मे बढती बेरोजगारी और न्याय का हक मिलने तक नारे के साथ युवा कांग्रेसियो ने मशाल रैली निकालकर केंद्र की मोदी सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की रैली मे प्रमुख रुप से मोहला-मानपुर विधानसभा अध्यक्ष नितिन लोन्हरे, खुज्जी विधानसभा अध्यक्ष देव पेन्र्दो, जिला उपाध्यक्ष अजय राजपूत, जिला प्रभारी महासचिव हिमांशु मेश्राम, विधानसभा उपाध्यक्ष सदानंद सेण्डे,ब्लॉक अध्यक्ष मोहला राजेन्द्र मंडावी, ब्लॉक अं-चौकी (ग्रामीण) जितेंद्र उईके, छुरिया ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश हिरावनी,कुर्मादा अध्यक्ष राकेश बारले,युवा नेता मुन्ना परिहार, नमन अग्रवाल,सौरभ मिलिद,तरुण भारती,राजीव कुमार ठाकुर, हेमराज, रंजीत रामटेके, भुपेन्द्र कुमार,सिद्धार्थ मेश्राम , हेमंत कुमार, शुभम धरडे,सत्तर सिह, विनोद मंडलोई, ताम्रध्वज सिन्हा,उमेश खोब्रागडे, लोकेश,हर्षित रामटेके, देवा सारथी,विनोद यादव के साथ अन्य युवा कांग्रेस के साथी उपस्थिति थे*

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here