*स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए कगलू कुम्हार महाविद्यालय दुर्गुकोंडल से प्रथम मेरिट सूची जारी* दस्तावेज के साथ प्रवेश के लिए छात्रों को बुलाया गया
दुर्गूकोंदल, 2 अगस्त 2022 शासकीय कगलू कुम्हार महाविद्यालय दुर्गुकोंडल द्वारा शैक्षणिक सत्र 2022 23 के लिए प्रवेश की प्रथम चरण में बीए, बीएससी, एवं बीकॉम प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए प्रथम अस्थाई प्रवेश मेरिट सूची 30 जुलाई को जारी कर दी गई है छात्र-छात्राओं को दस्तावेज के साथ प्रवेश लेने बुलाया गया है मोबाइल फोन एवं अन्य मैसेज के माध्यम से सभी को महाविद्यालय प्रबंधन सूचित कर दिया है प्राचार्य डी. एल, बढ़ाई ने बताया है कि
समस्त नवप्रवेशी विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि सत्र 2022-23 में प्रवेश हेतु B.Sc, B.Com, B.A. प्रथम वर्ष की प्रथम मेरिट सूची आरक्षणवार आज दिनांक 30/07/2022 को जारी किया जाता है। सूची में सम्मिलित विद्यार्थी प्रवेश के लिए निर्धारित शुल्क व नीचे दिए गए आवश्यक दस्तावेजो के साथ दिनांक 01 अगस्त 2022 से 06 अगस्त 2022 तक प्रवेश समिति के समक्ष महाविद्यालय में उपस्थित होवें । उक्त दिनांक के पश्चात जारी मेरिट सूची स्वत: ही निरस्त हो जाएगा और किसी भी प्रकार की दावेदारी स्वोकार नहीं की जाएगी जिसकी जिम्मेदारी विद्यार्थी स्वयं होंगे।
प्रवेश संबंधी आवश्यक दस्तावेज:
1. ऑनलाईन प्रवेश आवेदन की हार्डकापी ।
2. स्थानांतरण प्रमाण पत्र की मूल प्रति। 3. चरित्र प्रमाण पत्र की मूल प्रति ।
4. माइग्रेशन प्रमाण पत्र की मूल प्रति एवं छायाप्रति ।
5. 10वीं की अंकसूची की स्वप्रमाणित छायाप्रति ।
6. 12वीं की अंकसूची की स्वप्रमाणित छायाप्रति। (यदि नेट कॉपी है तो संबंधित संस्था के प्राचार्य द्वारा सत्यापित )
7. जाति प्रमाण पत्र की स्वप्रमाणित छायाप्रति ।
8. निवास प्रमाण पत्र की स्वप्रमाणित छायाप्रति ।
9. पात्रता प्रमाण पत्र की मूल प्रति (आवश्यक्तानुसार)
10. नि:शक्तता प्रमाण पत्र की स्वप्रमाणित छायाप्रति । (आवश्यक्तानुसार )
11. गैप प्रमाण पत्र की मूल प्रति। (आवश्यक्तानुसार)
12. अन्य प्रमाण पत्र (NSS/NCC/SCOUTS / SPORTS….etc) 13. आनलाईन एंटी रैगिंग शपथ पत्र की मूल प्रति जिसमें विद्यार्थी एवं अभिभावक का हस्ताक्षर हो।
14. दो पासपोर्ट साईज नवीनतम् फोटो।. प्रवेश के समय उपरोक्त दस्तावेजों को ‘आनलाईन प्रवेश आवेदन पत्र की हार्डकॉपी’ के साथ संलग्न करना अनिवार्य है अन्यथा प्रवेश नहीं लिया जाएगा।
2. उपरोक्त समस्त स्वप्रमाणित छायाप्रति दस्तावेजों का मूल प्रति के साथ प्रवेशार्थी स्वयं पालक के साथ उपस्थित होवे ।
3. जाली प्रमाण पत्र, गलत जानकारी, जानबूझ कर छिपाए गए प्रतिकूल तथ्यों के साथ कोई विद्यार्थी प्रवेश लेते हैं तो ऐसे विद्यार्थी का प्रवेश निरस्त करने का पूर्ण अधिकार प्राचार्य का होगा तथा उस पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।
4. निर्धारित प्रवेश शुल्क जमा करने के पश्चात हीं विद्यार्थी का महाविद्यालय में प्रवेश माना जाएगा।
5. महाविद्यालय परिसर में कोविड- 19 नियमों का पालन करना अनिवार्य है। (मास्क लगाना, सोशल डिस्टेसिंग एवं सैनिटाइजर
का उपयोग ) एवं जानकारी के लिए कार्यालयीन समय में महाविद्यालय में संबंधित प्रवेश प्रभारी से संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं