बीजापुर कैरियर एकेडमी में हुआ विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन,,,,,,,,,,,
,,,,,,,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,,
बीजापुर,,,,,,,,,,,- श्री विजय कुमार होता, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ध् जिला एवं सत्र न्यायाधीश दंतेवाड़ा के निर्देशानुसार श्री ताजुद्दीन आसिफ, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बीजापुर / अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति बीजापुर द्वारा 17 अक्टूबर 2023 को बीजापुर कैरियर एकेडमी, जिला- बीजापुर में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
श्री ताजुद्दीन आसिफ द्वारा बीजापुर कैरियर एकेडमी के परिक्षार्थीयों की उनके उज्जवल भविष्य के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के हेतु मार्गदर्शन एवं शिक्षा से संबंधित अधिकारों से अवगत कराया गया। छात्र-छात्राओं को विधिक अधिकारो के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुये घरेलू हिंसा एवं लैंगिक अपराधों से सतर्क रहने एवं आपराधिक घटनाओं के संबंध में जागरूक किया गया। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों को नियमित समाचार पत्र वाचन करने और मोबाइल फोन से आवश्यक दूरी बनाये रखने हेतु प्रोत्साहित किया गया।
बीजापुर कैरियर एकेडमी के महिला परीक्षार्थियों को महिलाओं से संबंधित बढ़ती घटनाओं से अवगत कराते हुये, उन अपराधों से बचाव के संबंध में जानकारी प्रदाय करते हुए कानूनी अधिकारों की भी जानकारी दी गई तथा उन्हें सुरक्षा हेतु सुप्रीम कोर्ट के प्रावधान के तहत विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा निःशुल्क पैरवी करने हेतु वकील की सुविधा के बारे में बताया गया और सामाजिक कुरीतियों के बारे में विस्तार से जानकारी दिया गया। श्री ताजुद्दीन आसिफ, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बीजापुर/अध्यक्ष, तालुका विधि सेवा समिति बीजापुर द्वारा बीजापुर कैरियर एकेडमी के परीक्षार्थियों के द्वारा पूछे गये प्रश्नों का जवाब देते हुए उन्हें भविष्य में कठिन परिश्रम करते हुये अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने हेतु मार्गदर्शन दिया गया।