छत्तीसगढ़ शासन के महत्वाकांक्षी योजना के तहत प्रत्येक भूमिस्वामी को निःशुल्क बी-1, खसरा का वितरण,,, ,,,,,,,,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,

0
80

छत्तीसगढ़ शासन के महत्वाकांक्षी योजना के तहत प्रत्येक भूमिस्वामी को निःशुल्क बी-1, खसरा का वितरण,,,

,,,,,,,,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,,

बीजापुर,,,,,,,,,,,,,,, छ.ग. शासन राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग मंत्रालय महानदी भवन नवा रायपुर अटल नगर के महत्वाकांक्षी योजना के तहत् प्रत्येक भूूमिस्वामी कृषक को मानक प्रचालन प्रणाली अंतर्गत बीजापुर जिले के सभी तहसीलों के प्रत्येक ग्राम में शिविर लगाकर हर भूमिस्वामी किसान को उसके स्वामित्य केे भूमि के खसरा एवं बी-1 का निःशुल्क वितरण किया जा रहा है। जो कृषक दिव्यांग हैं या किसी बीमारी से ग्रसित हैं उन्हें ग्राम का पटेल या पटवारी घर जा कर प्रदान कर रहे हैं। भूमि के रिकार्ड मिल जाने से किसानों को आगामी खरीफ मौसम में खेती के लिए आर्थिक सहायता, कृषि ऋण आदि लेने में आसानी होगी। इसके साथ ही आय, निवास, जाति आदि दस्तावेज बनाने के लिए भी भूमि के रिकार्ड का उपयोग किया जा सकेगा। साथ ही किसी भूमिस्वामी के द्वारा इन अभिलेखों को अस्वीकार किया जाता है तो उनको इस योजना के उद्देश्य से अवगत कराया जायेगा और फिर भी वह अस्वीकार करे तो इस आशय की अभ्युक्ति वितरण पंजी में पटवारी के द्वारा दर्ज कर दी जायेगी और अवितरित अभिलेख तहसीलदार को वापस कर दिये जायेंगे। अभिलेखों के वितरण के दौरान यदि यह संज्ञान में आता है कि भूमिस्वामी की मृत्यु हो गयी है तो पटवारी या तहसीलदार का यह दायित्व होगा कि वह ऐसे मृतक भूमिस्वामी के नामांतरण की कार्यवाही किया जावेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here