कृषकों और पशुपालकों को पशुओं को रोका-छेका करने किया गया प्रोत्साहन,,,,,,,,
,,,,,,,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,,,
पशु पालको ने अपने पशुओ को खुले में न छोड़ने का लिया शपथ
बीजापुर,,,,,,,,,,,,,- उप संचालक पशुधन विकास बीजापुर डॉ. एसएस राजपूत ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार 6 से 17 जुलाई तक जिले में रोका-छेका अभियान का आयोजन किया गया। रोका-छेका अभियान अंतर्गत जिले के गौठानों मे स्व सहायता समूहों, गौठान प्रबंधन समितियों, ग्रामीणों, कृषकों, पशुपालको की बैठक आयोजित कर पशुओ के रोका-छेका करने हेतु प्रोत्साहित किया गया। जिससे बारिश के मौसम में बोये गये फसलों की पशुओ से सुरक्षा एवं सड़क पर होने वाली दुर्घटना से जन एवं पशु हानि को रोका जा सके। उन्होने बताया कि अभियान के अंतर्गत विभाग द्वारा गौठानों में निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविरों का भी आयोजन किया गया। जिसमें कृषकों एवं पशुपालकों के पशुओं को आवश्यकतानुसार उपचार, बधियाकरण एवं कृत्रिम गर्भाधान, डिवर्मिंग कर औषधियों का वितरण किया गया। इस अभियान के तहत जिले के गौठानों में बैठक एवं शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 140 शिविर एवं 138 बैठकों के माध्यम से 698 पशुओं का उपचार किया गया। वहीं 3261 पशुओ का टीकाकरण, 4701 पशुओं के लिए औषधी वितरण, 02 पशुओं का कृत्रिम गर्भाधान, 1872 का डिवर्मिंग तथा 52 पैरा यूरिया उपचार प्रदर्शन किया गया। साथ इस दौरान गौठानों में पशुपालको को पशुओ को बांधकर रखने, खुले न छोड़ने और अपने पशुओ को टीकाकरण कराने की शपथ भी दिलाई गई तथा चलित चिकित्सा ईकाई एवं पशु औषधालयो के संयुक्त तत्वाधान में पशुओ के उपचार सुनिश्चित किए गए।