बगैर बीमा और फिटनेस के 11 वाहनों पर चालानी कार्रवाई
,,,,,,,,,,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,,,
बीजापुर,,,,,,,, कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा के निर्देशन में सड़क दुर्घटना को रोकने एवं यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाने विभागीय अमला द्वारा वाहन चालकों को समझाइस दी जा रही है। वहीं बिना फिटनेस और बिना बीमा के 11 वाहनों पर चालानी कार्रवाई करते हुए 20 हजार 500 रूपए का चालान काटा गया और बीमा कराने, फिटनेस कराने सहित सुरक्षित वाहन चलाने एवं यातायात नियमों के पालन हेतु समझाइश दी गई। उक्त कार्रवाई जिला आरटीओ अधिकारी श्री किशन मोहर एवं उनके टीम द्वारा की गई।