* ग्रामीण की हत्या की घटना में शामिल, 01 माओवादी मिलिशिया सदस्य गिरफ्तार ,थाना तर्रेम जिला पुलिस बल, एस.टी.एफ. एवं केरिपु153 कैम्प बड़े तर्रेम की संयुक्त कार्यवाही *,,,,,,,,,,,,,,,,*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*
बीजापुर:::::::::::जिले में चलाये जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के तहत दिनांक 05-07-2023 को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि माओवादी मिलिशिया सदस्य सोमलू कुरसम लुक छिपकर घर में आया हुआ है ।
मुखबीर की सूचना पर थाना तर्रेम, एसटीएफ एवं केरिपु 153 का संयुक्त बल सूचना तस्दीकी पर बड़े तर्रेम नदीपारा की ओर रवाना हुए थे ।
अभियान के दौरान ग्राम बड़े तर्रेम नदीपारा पहुंच कर आरोपी मिलिशिया सदस्य सोमलू कुरसम पिता स्व0 पाण्डू, उम्र 30 वर्ष, सा0 नदीपारा बड़ा तर्रेम थाना तर्रेम, जिला बीजापुर को सकूनत पर पुलिस पार्टी द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया ।
गिरफ्तार मिलिशिया सदस्य थाना तर्रेम क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 02/05/2023 को तर्रेम तुर्रीपारा में ग्रामीण अवलम हड़मा की हत्या में शामिल था।
पकड़े गये माओवादी के विरूद्ध थाना तर्रेम में वैधानिक कार्यवाही करते हुये न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय बीजापुर पेश किया गया है ।