*वनमंडल भानूप्रतापपुर अंतर्गत फड केंद्र में तेंदू पत्ता खरीदी का नगद भुगतान होने पर , प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल वन मंत्री मोहम्मद अकबर, क्षेत्र विधायक श्रीमती सावित्री मनोज मंडावी के प्रति आभार व्यक्त की गई है.*,,,,,,,,,,,,,,*सम्पादक, आर. एल. कुलदीप की रिपोर्ट*
दुर्गकोंडल ::::::::::::वनमंडल भानूप्रतापपुर अंतर्गत वनपरीक्षेत्र दुर्गुकोंडल के फड केंद्र भंडारडिग्गी में तेंदूपत्ता खरीदी का नगद भुगतान होने पर तेंदूपत्ता संग्राहकओं के द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल वन मंत्री मोहम्मदअकबर एवं क्षेत्र के विधायक श्रीमती सावित्री मनोज मंडावी के प्रति आभार व्यक्त की गई है ।
वन परीक्षेत्र दुर्गुकोंडल अंतर्गत तेंदूपत्ता खरीदी वर्ष 2023. 24 के अंतर्गत परिक्षेत्र दुर्गुकोंडल के अंतर्गत फड केंद्र भडार डिग्गी में तेंदूपत्ता की नगद राशि राज्य शासन के निर्देश पर नगद भुगतान किया जा रहा है ।
भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्रीमती सावित्री मनोज मंडावी ग्रामीणों एवं तेंदूपत्ता संग्राहकों की मांग पर नगद भुगतान करने की मांग प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से की गई थी जिसे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मांग को स्वीकार करते हुए वन परिक्षेत्र एवं वन मंडल भानप्रतापपुर के अंतर्गत समस्त तेंदूपत्ता संग्राहकों को नगद भुगतान करने के आदेश जारी की गई थी ।
क्षेत्र अंतर्गत दुर्गुकोंडल के अंतर्गत केंद्र मे आज नगद भुगतान सरपंच धनेश नरेटी भूतपूर्व सरपंच लचछूराम नरेटी ग्राम पंचायत के उपस्थिति में की गई ।
फड़ केंद्र भंडार डिग्गी में कुल 181250 मानक बोरा तेंदूपत्ता खरीदी की गई थी जिसका नगद राशि भुगतान के रूप में ₹725000 नगद वितरण किया गया ।
इस अवसर पर वन परीक्षेत्र दुर्गुकोंडल के डिप्टी रेंजर सोमनाथ कोडोपी, प्रबंधक रामसाय गावड़े उपस्थित थे।
तेंदूपत्ता संग्राहकों को नगद भुगतान करने पर ग्राम के संग्राहकों एव सरपंच धनेश् नरेटी भूतपूर्व सरपंच एवं ग्रामीण नगद भुगतान होने पर प्रदेश की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ,वन मंत्री मोहम्मद अकबर एवं भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्रीमती सावित्री मनोज मंडावी के प्रति खुसी जाहिर करते हुए आभार व्यक्त की गई है ।