*माओवादी डेरा से भारी मात्रा में, दैनिक उपयोग की सामग्रिया, विस्फोटक, टेलरिंग टीम का सामान एवं दवाईयां बरामद हुई*,,,,,,,,,,,,,,,,,*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*

0
716

*माओवादी डेरा से भारी मात्रा में, दैनिक उपयोग की सामग्रिया, विस्फोटक, टेलरिंग टीम का सामान एवं दवाईयां बरामद हुई*,,,,,,,,,,,,,,,,,*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*

बीजापुर::::::::: दिनांक 19/06/2023 को कोबरा, एसटीएफ, डीआरजी दंतेवाड़ा एवं डीआरजी बीजापुर की संयुक्त टीम थाना गंगालूर क्षेत्रान्तर्गत पीड़िया की ओर माओवादी विरोधी अभियान निकली थी ।

* अभियान के दौरान दिनांक 20/06/2023 को पीड़िया के अलग-अलग जगहों पर माओवादियों के सशस्त्र टीम के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई ।

* मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा बल के जवानों ने माआवादियों के डेरा को ध्वस्त करने के साथ माओवादी स्मरक स्थल को भी ध्वस्त किया ।

* माओवादी डेरा से भारी मात्रा में दैनिक उपयोग की सामग्रिया, विस्फोटक, टेलरिंग टीम का सामान एवं दवाईयां बरामद हुई ।

* उक्त मुठभेड़ के दौरान संयुक्त सुरक्षा बलों के द्वारा की गई कार्यवाही ओर घटना स्थल में साक्ष्यो के आधार पर इस मुठभेड़ में 2-3 नक्सलियों के घायल होने अथवा मारे जाने की भी संभावना है।

* दिनांक 21/06/2023 को अभियान से वापसी के दौरान कुरूष के पास प्रेशर आईईडी की चपेट में आने से डीआरजी दंतेवाड़ा के एक जवान अजय मंडावी को सामान्य चोंटे आई है, जवान को उचित उपचार के लिये बीजापुर जिला अस्पताल लाया गया है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here