*बसनी मोड़ से खलटुकरी मार्ग बनते ही खराब , एक बार भी नहीं हुवा मरम्मत, सड़क नया बने ना बने ,सच्चाई जनता तक जरुर आनी चाहिये -अश्वनी यदु*,,,,,,,,,,,,*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*

0
59

*बसनी मोड़ से खलटुकरी मार्ग बनते ही खराब ,
एक बार भी नहीं हुवा मरम्मत, सड़क नया बने ना बने ,सच्चाई जनता तक जरुर आनी चाहिये -अश्वनी यदु*,,,,,,,,,,,,*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*

कवर्धा, पंडरिया::::;:::पंडरिया सड़कों की हालात जग जाहिर है कई आंदोलन कई प्रर्दशन मगर विभाग जैसे इस विश्वास के साथ मस्त है की हमारा कौन क्या कर लेगा अजीत जोगी युवा मोर्चा के कवर्धा जिला अध्यक्ष अश्वनी यदु ने कहा की हमने कवर्धा जिला के हर सड़को की सच्चाई लोगों तक लाया है सड़क नया बने ना बने मरम्मत हो या ना हो मगर आम जनता इस बात से वाकिफ रहे की कवर्धा जिला में सड़के कैसी है, आगे अश्वनी यदु ने कहा की पंडरिया ब्लॉक का यह खलटुकडरी बसनी मार्ग है सड़क तो बना मगर ऐसा बना की छः माह में अंतिम सांस ले ली ग्राम वशियों का कहना है की यह मार्ग छः माह में ही उखड़ चूका था कभी कोई मरम्मत नहीं ना कोई देखने वाला आगे अश्वनी यदु ने कहा की प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनी इस मार्ग का अगर जल्द मरम्मत नहीं हुवा तो ग्राम वशियों संग आंदोलन किया जाएगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here