जेसीबी आपरेटर के रुप में रोजगार हेतु सुनहरा अवसर
,,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,
निःशुल्क जेसीबी आपरेटर प्रशिक्षण हेतु 25 मई तक आवेदन आमंत्रित
बीजापुर,,,,,,, – जिला प्रशासन बीजापुर द्वारा जिले के युवाओं को जेसीबी ऑपरेटर कम हैवी व्हीकल ड्राइवर कोर्स में कौशल प्रशिक्षण प्रदान कर रोजगार /स्वरोजगार से जोड़ने हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है। यह प्रशिक्षण पूर्णतः निःशुल्क है। जेसीबी ऑपरेटर प्रशिक्षण पश्चात् हितग्राही 20 हजार रुपये से 30 हजार रुपये तक की मासिक आय प्राप्त कर सकते हैं। रोजगार हेतु जिले में रोजगार मेला का भी आयोजन किया जावेगा। जिले क युवा जिनकी आयु 18 से 45 वर्ष है। वे 25 मई 2023 तक कार्यालयीन समय में कार्यालय जिला कौशल विकास प्राधिकरण बीजापुर कक्ष क्रमांक -(क्-19) जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय बीजापुर में संपर्क कर सकते हैं अथवा अधिक जानकारी के लिए प्रातः 10 बजे से 5ः30 बजे तक मो. नं.- 9301792157, 7746859563 एवं 6260308120 में संपर्क कर सकते है।
25 मई 2023 से जेसीबी ऑपरेटर कम हैवी व्हीकल ड्राईवर प्रशिक्षण प्रारंभ किया जावेगा। प्रशिक्षण पश्चात् प्रशिक्षित हितग्राहियों को निःशुल्क ड्रायविंग लाइसेंस बनवा कर दिया जावेगा।